सीसीटीवी कैमरा बना शो पीस, सम्बन्धित जिम्मेदार मौन

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत सिरौली की ग्राम प्रधान सुनीता देवी व ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा पंचायतीराज विभाग की ओर से सिरौली चौराहे पर सदरावां मोड़ के पास सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया था। मगर वह बंद पड़ा है। वहीं  सीसीटीवी कैमरा को लेकर स्थानीय लोगों से बात की गई तो सिरौली गांव निवासी संदीप चौरसिया, फून्नू , विनोद आदि समेत कई अन्य लोगों ने बताया कि यह सीसीटीवी कैमरा जब यहां लगवाया गया था तब तो यह कैमरा इधर उधर घूमता रहता था। 

जिससे सभी लोगों को पता चलता था कि यह कैमरा चल रहा है। जब यह सीसीटीवी कैमरा चल रहा था। तब सिरौली मुख्य चौराहे पर रुकने ठहरने वाले लोगों में सीसीटीवी के कारण शांति का माहौल भी बना रहता था।रोड से निकलने वाले हर व्यक्ति को लगता था कि यह कैमरा चल रहा है। कैमरे के डर से लोग बिना काम के वहां पर खड़े होने से भी हिचकिचाते थे जिससे शांति व्यवस्था को भी मजबूती मिलती थी क्योंकि इस कैमरा की वीडियो का एक्सेस अधिकारियों के मोबाइल में रहता था। और अधिकारी इसी कैमरा के जरिए सिरौली चौराहे पर निगरानी भी रखते हैं। 

लेकिन स्थानीय लोगों के मुताबिक यह कैमरा काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। अभी तक संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों समेत ग्राम प्रधान को भी इस खराब पड़े सीसीटीवी कैमरा पर ध्यान नहीं रहा। यदि सम्बन्धित अधिकारियों के द्वारा इस कमरे पर नजर डाली गई होती तो यह कैमरा चल रहा होता । जिससे लोगों में कैमरा लगे होने का कुछ तो डर होता। स्थानीय लोगों समेत कई अन्य राहगीरों ने मीडिया के माध्यम से सम्बन्धित अधिकारियों से सिरौली मुख्य चौराहे पर खराब पड़े कैमरा को शीघ्र ही सही करा कर पुनः की भांति चालू कराए जाने की मांग की।  

क्या बोलें ग्राम विकास अधिकारी

ग्राम विकास अधिकारी मो0 उस्मान  ग्राम पंचायत सिरौली से जब उक्त खराब पड़े  सीसीटीवी कैमरे के बारे में बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा खराब नहीं है ।इस कैमरा में एक सिम कार्ड पड़ती है। जिसमें ग्राम प्रधान के द्वारा रिचार्ज नही कराया गया होगा। और हम अभी ग्राम प्रधान से बात कर के उक्त सीसीटीवी कैमरे में रिचार्ज करवाकर पुनः चालू करवाते है। 

क्या बोले ग्राम प्रधान 

ग्राम पंचायत सिरौली की महिला प्रधान सुनीता देवी ने बताया कि सिरौली में जो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है । इस कैमरा की बैट्री खराब हो गई है। और कैमरा की बैट्री खराब हो जाने के कारण मेरे द्वारा लगभग दो माह से इस सीसीटीवी कैमरा में पड़े सिम कार्ड में रिचार्ज नही कराया गया। और खराब बैट्री बदलने को लेकर इसकी शिकायत सीसीटीवी कैमरा लगाने वाले लोगों से की गई है। मगर उनके द्वारा अभी बैट्री बदली नही गई है।और खराब बैट्री की शिकायत किए हुए लगभग पंद्रह दिन हो गए है। फिर भी अभी बैट्री बदली नही गई है। सीसीटीवी कैमरे की बैट्री बदलते ही हम इसमें रिचार्ज करवा देंगे। और यह कैमरा पुनः की भांति फिर से चलने लगेगा।