अटल मन,अटल चितवन,
शांतिदूत आपको नमन।
भारत का सौभाग्य है,
मिला उसे अनमोल रतन
शुचिता से जीने वाले,
शांतिदूत आपको नमन।
प्रखर चेतना,
राजनीति के सौरभ,
मृदु हृदय,अनमोल वचन,
शांतिदूत आपको नमन।
देशप्रेम था सर्वोपरि,
संघर्ष संग मिला के कदम,
परहित में सदा लगाया तन,
शांति दूत आपको नमन।
कंकरिया जिनकी सेज,
द्रुम छाया सा शीतल मन,
विपत्तियों से झेलकर लाते अमन,
शांतिदूत आपको नमन ।
अंतर व्यथा को भेदकर,
कविता लिखी अनेक,
विरुद्ध शोषण के उठायी कलम,
शांति दूत आपको नमन।
भारतरत्न से सम्मानित
भारत माँ के लाल,
ऋणी रहेगा वतन हमारा,
कदमों में झुक जाये गगन,
शांति दूत आपको नमन...
डॉ. रीमा सिन्हा (लखनऊ)