रिंकू सिंह की तुलना युवराज सिंह से होने पर बोले सुनील गावस्कर, मचाई खलबली

रिंकू सिंह को भारतीय क्रिकेट का नया फिनिशर समझा जा रहा है. हाल के समय में जिस अंदाज में रिंकू ने परफॉर्मेंस किया है उसे देखकर इस बल्लेबाज की तुलना युवराज सिंह से भी होने लगी है. दरअसल, जिस अंदाज के साथ रिंकू गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं उसे देखकर ही फैन्स रिंकू को भारतीय क्रिकेट का अगला युवराज भी कहने लगे हैं .वहीं, भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर इस बात से अपनी अलग राय रखते हैं. 

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए गावस्कर ने रिंकू को लेकर बात की और कहा है कि, "रिंकू की युवराज से तुलना हो रही है. युवराज ने जो भारतीय क्रिकेट के लिए किया है उसका छोटा अंश भी रिंकू करने में सफल रहे तो उनका करियर सफल हो जाएगा, वह शानदार परफॉर्मेंस कहलाएगा लेकिन अभी से उनकी तुलना युवी से करना इस बल्लेबाज पर ज्यादा दबाव बनाने के जैसा है लेकिन रिंकू ने अपनी क्षमता से ऐसा कर दिया है लोग उन्हें दूसरा युवी तक कहने लगे हैं."

गावस्कर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "रिंकू अब भारत की टीम का हिस्सा हैं, और अब उनसे बहुत सारी उम्मीदें हैं. फैन्स अब उनसे दूसरे युवराज सिंह बनने की उम्मीद कर रहे हैं. युवराज ने भारतीय क्रिकेट के लिए जो किया उसका एक अंश भी रिंकू कर पाते हैं तो उन्होंने  करियर में शानदार प्रदर्शन किया ."

इसके अलावा टैलेंट को लेकर भी बात की और कहा, " यह हर किसी को नहीं मिलती..आप खेल से प्यार कर सकते हैं. आप पूरे दिन खेल सकते हैं, लेकिन कभी-कभी आप जानते हैं कि आपके पास पर्याप्त प्रतिभा नहीं हो सकती है, लेकिन उसे विश्वास है कि वह ऐसा कर सकता है, और उसने पिछले 2-3 सालों से ऐसा कर रहा है. आईपीएल में, वह कई टीमों से अंदर-बाहर होते रहे, जब आखिरकार उन्हें मौका मिला और  उन्होंने इसे भुनाया, वह देखना अद्भुत था."

बता दें कि इस समय रिंकू सिंह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा है. टी-20 सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. अब सीरीज का दूसरा मैच 12 दिसंबर को खेला जाएगा.