प्रशासन दीपदान में व्यवधान ना डालें : दिनेश शर्मा

मथुरा। श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग की बैठक गोवर्धन में हुई, जिसमें 6 दिसंबर को दीपदान की रणनीति बनाई गई। बैठक में हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि 6 दिसंबर को प्रत्येक हिंदू धर्मावलंबी श्री कृष्ण जन्मभूमि जन्मभूमि मूल गर्भ ग्रह पर दीपदान करेगा। प्रशासन को हिंदू धर्म लंबियों की सरकार में किसी बात की चिंता नहीं होनी चाहिए। 

हिंदू महासभा की जिला अध्यक्ष छाया गौतम ने कहा कि योगी मोदी सरकार में यदि दीपदान और जलाभिषेक नहीं होगा तो कब होगा, इसलिए प्रशासन को सहयोग करना चाहिए हम हजारों की संख्या में कार्यक्रम अवश्य करेंगे। गोरक्षा विभाग के जिला अध्यक्ष नेत्र राज सिंह नीटू ठाकुर ने कहा कि कार्यकर्ता अबकी बार मूल गर्भ ग्रह में दीपदान अवश्य करेंगे।

 इसके लिए कार्यकर्ताओं में ग्रामीण स्तर पर कमेटियों का गठन किया गया है। इस अवसर पर नीरज गौतम, पीके गौतम, अमन कौशिक, श्रेयस कुमार, रमेश कुमार ,मोहन श्याम ,भगत ,बबलू ठाकुर ,रामवीर चौधरी, नरेश ठाकुर ,कोमल प्रजापति मोहन पाठक ,अश्विनी गोला कन्हैया लाल बृजवासी आदि मौजूद रहे।