यातायात प्रभारी आफाक खान ने नेशनल हाईवे के किनारे मौत बनकर खड़े ट्रकों के काटे चालान

कन्नौज । तेज तर्रार यातायात प्रभारी आफाक खान  ने बताया कि सर्दियों का मौसम है, अब हाईवे के किनारे खड़े वाहनों पर दुर्घटनाएं होने की संभावना है। जिस कारण ढाबों के आसपास खड़े ट्रकों के चालान किए जा रहे हैं, रॉन्ग साइड में चलने वाले वाहनों के भी चालान किये जा रहे हैं, शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों को यातायात पुलिस लगातार चेक भी कर रही है और चालकों को जागरुक भी किया जा रहा है। 

जिसमें कुल 32 ट्रकों के चालान किए गए हैं। वहीं गुरसहायगंज क्षेत्र में उप निरीक्षक अरशद अली द्वारा एक डग्गामार वाहन को कोतवाली गुरसहायगंज में निरुद्ध करते हुए 28 वाहनों के चालान किए गए। प्रभारी द्वारा बताया गया कि अब ऐसे वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगाने का काम किया जाएगा जिनमें किसी प्रकार की कोई चीज पीछे या आगे चमकने वाली नहीं लगाई गई है, क्योंकि रात्रि के समय वाहनों का दिखाई पड़ना बेहद जरूरी है।