कभी भी जारी हो सकता है छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल

छत्तीसगढ़ बोर्ड से हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी की परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों स्टूडेंट्स के लिए अपडेट। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) रायपुर द्वारा राज्य के शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी कक्षाओं में पंजीकृत और इस साल की बोर्ड परीक्षाओं के लिए फॉर्म भरे छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम (CG Board Exam 2024 Date Sheet) जल्द ही जारी किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के कार्यक्रम (CG Board Exam 2024 Date Sheet:) को जारी किए जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया है, लेकिन पिछले वर्ष के परीक्षा पैटर्न के आधार पर संभव है कि डेटशीट कभी भी जारी की जा सकती है। गत वर्ष बोर्ड ने टाइम-टेबल 16 दिसंबर को ही जारी कर दिया था और परीक्षाएं 2 मार्च से आयोजित की गई थीं, यानी परीक्षा शुरू होने से करीब ढाई माह पहले टाइमटेबल जारी किया गया था।

CG Board Exam 2024 Date Sheet: कहां और कैसे करें डाउनलोड?

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी का टाइम-टेबल (CG Board Exam 2024 Date Sheet) PDF फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के लिए लिंक को आधिकारिक वेबसाइट, cgbse.nic.in पर एक्टिव किया जाएगा। इस लिंक के माध्यम से स्टूडेंट्स टाइम-टेबल डाउनलोड कर सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

CG Board Exam 2024 Date Sheet: प्रायोगिक परीक्षाएं 10 से 31 जनवरी तक

सीजीबीएसई ने छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल जारी करने से पहले हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी कक्षाओं के लिए आयोजित की जाने वाली प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। बोर्ड की अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 10 और कक्षा 12 के प्रैक्टिकल एग्जाम 10 से 31 जनवरी 2024 को जारी किए जाएंगे।