विधायक ने भूमिपूजन कर नगर क्षेत्र मे रखी योजना की नींव


तरबगंज (गोंडा)। नव गठित नगर पंचायत तरबगंज के रामापुर वार्ड मे शुक्रवार को भूमिपूजन करने के साथ ही विधायक प्रेम नरायन पाण्डेय ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की शुरुवात की है।नगर क्षेत्र के 176 लाभार्थियों के आवास की स्वीकृति मिलने के बाद 132 लाभार्थियों के खाते मे योजना की पहली किश्त पचास हजार रूपये शासन ने भेज दी है।

जिसके बाद रामापुर वार्ड की लाभार्थी नीलम पत्नी सत्यपवन के घर की नींव पूजन करके विधायक प्रेम नरायन पाण्डेय ने नगर क्षेत्र मे पीएम आवास योजना शहरी का शुभारम्भ किया।इसके बाद योजना के तहत चयनित 23 आवास लाभार्थियों को विधायक ने स्वीकृत पत्र भी वितरित किया।

लोगो को सम्बोधित करते हुए विधायक प्रेम नरायन पाण्डेय ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध होते हुए कार्य कर रही है।आवास, शुद्ध पेयजल आपूर्ती, विद्युतीकरण, निशुल्क राशन वितरण,सम्पर्क मार्गो सहित सडको का उच्चीकरण व चौड़ीकरण जैसी योजनाये ग्रामीणों के विकास मे मील का पत्थर साबित हो रही हैं।नगर अध्यक्ष कमलेश पाण्डेय ने कहा कि नगर पंचायत के गठन से क्षेत्र के विकास मे बजट के अभाव की समस्याएं अब सामने नही आएंगी जिससे नगर मे सम्मलित सभी वार्डो का विकास संभव हो सकेगा।

ई ओ अमर नाथ राम ने बताया कि स्वीकृति हुए 176 आवास लाभार्थियों मे से 132 के खाते मे पहली किश्त शासन ने भेज दी है।मकान के दीवार के लिए दूसरी किश्त  एक लाख पचास हजार रूपये व छत, पलास्टर आदि मेंटिनेन्स के लिए तीसरी किश्त 50 हजार कुल दो लाख पचास हजार रूपये प्रदान की जाएगी।

पीएम आवास योजना शहरी के लिए 832 आवेदन आएं हैं जिसके पात्रता की जाँच की जा रही है। कार्यक्रम मे डूडा के सीएलटीएस रोहित जायसवाल, कुलभूषण मिश्रा, सभासद गण राजीव पाण्डेय, विमलेश दीप नरायन, वीरेंद्र, संदीप, सुजीत सहित अन्य मौजूद रहे।