कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे - डीएम

- जिलाधिकारी ने बैठक कर दिए साफ निर्देश 

अजय दुबे / कन्नौज। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही। लाभकारी योजनाओ के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे  जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 11568 नए वृद्धा पेंशन,6862 नई निराश्रित महिला पेंशन, 774 नए दिव्यांग पेंशन धारकों को पेंशन दी गई है| कहा कि पात्र धारकों के लिए संबंधित विभाग द्वारा कार्रवाई की जाए, जिससे कोई भी पात्र लाभार्थी पेंशन से वंचित न रहे| 

उन्होंने कहा कि पेंशन से संबंधित जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1077 से प्राप्त की जा सकती है| कहा कि दिव्यांगजन लोगों को सभी प्रकार की सुविधा होनी चाहिए| दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की उचित व्यवस्था की जाए| दिव्यांग बच्चों के माता-पिता के साथ मीटिंग करें और सभी प्रकार की दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दें| 

दिव्यांग बच्चों की शिक्षा हेतु बेसिक शिक्षा अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शिक्षक लगाकर दिव्यांग बच्चों को शिक्षा दी जाए| उन्होंने कहा कि जनपद चित्रकूट में दृष्टि संस्था संचालित है जिसमें पढ़ी-लिखी दिव्यांग लड़कियों को खाना बनाने की ट्रेनिंग दी जाती है, अपने जनपद के दिव्यांग लड़कियों को भी ऐसी संस्था द्वारा ट्रेनिंग दिलाई जाए, जिससे उनका भविष्य सवंर सके|दिव्यांगजनो का निशुल्क बस यात्रा हेतु कार्ड बनवाया जाये।

उन्होंने कहा कि राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास में साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए और किसी प्रकार के नशे की सामग्री नहीं होना चाहिए| कहा कि पुलिस लाइन रोड स्थित वृद्धा आश्रम में  कुल 75 लोगों के नाम पंजीकृत है, जिन्हें सर्दी में गर्म पानी की व्यवस्था, स्वास्थ्य की समय-समय पर जांच, एंव साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत शिक्षण हेतु गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी शिक्षकों का छात्र-छात्राओं द्वारा समय-समय पर फीडबैक लिया जाए और जिन शिक्षको द्वारा लापरवाही पाई जाती है तो उन्हें हटाकर दूसरे शिक्षक को रखा जाए| बच्चों के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए| जब शिक्षा बेहतर होगी तभी बच्चों का भविष्य उज्जवल बनेगा| 

उन्होनें छात्रवृत्ति वितरण, प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम, पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, वन स्टाॅप सेंटर, ओ लेवल/सीसीसी प्रशिक्षण आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। सरकार की मंशा है कि गरीब तबके के लोगों को भी सभी सुविधा मुहैया करायी जाये। बैठक में जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी तनुज त्रिपाठी, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0), जिला प्रोबेशन अधिकारी मौजूद रहे ।