लालगंज, प्रतापगढ़। शिक्षक विधायक एवं दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के चेयरमैन उमेश द्विवेदी के पिता स्व. सूर्य नारायण द्विवेदी 80 का बीती गुरूवार की देर रात आकस्मिक निधन हो गया। स्व. सूर्य नारायण द्विवेदी के निधन की जानकारी मिलते ही यहां शोक की लहर छा गयी। वह टाउन एरिया की चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी के दादा भी थे।
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने एमएलसी उमेश द्विवेदी से फोन पर बात कर संवेदना प्रकट की। वही विधान परिषद सदस्य सुरेन्द्र चौधरी ने भी शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी से मिलकर दुख की घड़ी में उन्हें ढ़ांढस बंधाया। वहीं एसडीएम लालधर सिंह यादव, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ रामसूरत सोनकर भी एमएलसी उमेश द्विवेदी के नगर स्थित आवास पर पहुंचे और पिता के निधन पर संवेदना जतायी।
तहसील परिसर में भी अधिवक्ताओं ने शोक सभा कर एमएलसी उमेश के पिता के निधन पर फुल कोर्ट रिफ्रेंस ऑनर प्रदान करते हुए अपने को न्यायिक कामकाज से विरत रखा। सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, शिक्षक नेता अभिमन्यु सिंह, लाल कृष्ण प्रताप सिंह, भाजपा नेता स्वामी नाथ शुक्ला, लालगंज प्रमुख अमित सिंह पंकज, आचार्य रामअवधेश मिश्र, डॉ. राजेन्द्र मिश्र, शिक्षक नेता प्रभाकर दुबे, शिक्षक नेता बृजेश द्विवेदी, संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, व्यापार मण्डल अध्यक्ष उदयशंकर दुबे, झुन्ना तिवारी, शास्त्री सौरभ, अंजनी कौशल, संजय दुबे, मुन्ना शुक्ला आदि ने शिक्षक विधायक के पिता स्व. सूर्य नारायण द्विवेदी के निधन पर बैठक के जरिए गहरी संवेदना प्रकट की है। वहीं शिक्षक विधायक के पिता सूर्य नारायण द्विवेदी के निधन पर स्थानीय बाजार में व्यापारियों तथा शिक्षकों व नगर पंचायत के सभासदों को भी गमगीन देखा गया। बड़ी संख्या में लोगों ने शिक्षक विधायक उमेश के आवास पर पहुंचकर संवेदना जतायी।