राजेश अग्निहोत्री ने शिव पार्वती विवाह प्रसंग सुनाया

मथुरा। हाईवे स्थित राधापुरम में चल रही शिव पुराण कथा में व्यास पीठ से भागवताचार्य पंडित राजेश अग्निहोत्री ने कथा के चौथे दिन शिव पार्वती विवाह का वर्णन किया तो भक्त झूम उठे। इसके अलावा सृष्टि का वर्णन, ऊं प्रणव का महत्व प्राणायाम की विधि आदि कथाओं को श्रवण श्रोताओं को कराया। राजेश अग्निहोत्री ने कहा शिवजी की लीला कोई साधारण लीला नहीं है। 

भगवान शिव गोपी रूप धारण कर महारास में आए।इसलिए उनका एक नाम गोपेश्वर भगवान है। शिव की भक्ति करने से प्राणी सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है। भगवान शिव की पूजा से सब कुछ प्राप्ति संभव है।इस अवसर पर पलवल से पधारे संत श्यामानन्द महाराज ने अंग वस्त्र,माला तथा नोटों की माला पहनाकर कथा व्यास पंडित राजेश अग्निहोत्री का सम्मान किया।

इस दौरान रमेश ने सभी ब्राह्मणों का सम्मान किया। इस दौरान दिलीप गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, पंकज गुप्ता सतीश अग्रवाल, केसी अग्रवाल, अनूप गर्ग, अशोक गोयल, लता अग्रवाल, रुचि गुप्ता व सुरुचि गुप्ता आदि उपस्थित थे।