उ. प्र. श्रमजीवी पत्रकार यूनियन संघ द्वारा क्षेत्राधिकारी के महमूदाबाद से अलीगढ़ स्थानांतरित होने पर दी गई विदाई

 

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में सर्किल क्षेत्र में तैनात रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद के अलीगढ़ स्थानांतरित हो जाने के बाद स्थानीय समाज सेवियों एवं पत्रकारों के संगठन ने उन्हें सम्मान के साथ विदाई भी दी। 

महमूदाबाद नगर के कोतवाली मार्ग पर स्थित पिज़्ज़ा हब में उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की महमूदाबाद इकाई के तत्वाधान में आयोजित  हुई। इस विदाई समारोह के अवसर पर यूनियन के अध्यक्ष अनुज जैन ने कहा कि सीओ महमूदाबाद का कार्यकाल उनकी सूझबूझ के चलते बहुत ही अच्छा रहा इनकी कार्यशैली ने जनता में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। 

इस अवसर पर यूनियन के संरक्षक चक्र सुदर्शन पांडे ने उनको अनेकों दुआएं देते हुए उनकी तारीफों के बहुत से कसीदे पड़े और उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यूनियन के उपसंरक्षक संतोष पांडे ने कहा कि ऐसे सीओ महमूदाबाद में कभी नहीं आए बहुत से लोग तो पूर्व में आए और जनता उन पुलिस क्षेत्राधिकारियों को पहचान भी नहीं पाती थी। 

इस अवसर पर यूनियन के महामंत्री रामनिवास गुप्ता ने सीओ महमूदाबाद की कुशल कार्यशैली को लेकर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि बहुत ही सक्रिय रूप से उन्होंने क्षेत्र में कार्य किया है और आगे भी जहां वे जाएं तो वहां पर भी अपनी कुशल कार्यशैली से सभी लोगों का मन मोह ले। 

इस अवसर पर भाजपा नेता चंद्र भूषण शुक्ला व सीपी तिवारी ने कहा कि जनता में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले महमूदाबाद के पहले सीओ हैं जिनसे महमूदाबाद की जनता किसी भी समय जाकर मिल सकती थी। विदाई समारोह के अवसर पर चन्द्र भूषण शुक्ला, अनुज कुमार जैन व चक्रसुदर्शन पांडे ने रवि शंकर प्रसाद को अंगवस्त्र अर्पित कर उनका स्वागत किया। 

सभी पत्रकारों ने अलग अलग उपहार प्रदान किये, उपहार स्वरूप प्रदान की गई गौतम बुद्ध की प्रतिमा की सराहना वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने की। यह प्रतिमा अनुज जैन की ओर से प्रदान की गई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन इकाई महमूदाबाद के उपाध्यक्ष आरिफ खान, इकराम अंसारी, अंजू सिंह, आनंद श्रीवास्तव, अनुज शुक्ला, मोहम्मद सफी, मानसिंह समेत स्थानीय समाजसेवी रामशंकर वर्मा , सीपी तिवारी समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति वहां पर उपस्थित रहे।