कांग्रेस के राज्यसभा सांसद की सदस्यता समाप्त करने की मांग

भाजपाईयों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर मांग की

सहारनपुर। नगर विधायक, महापौर समेत भाजपा के कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद के परिसर में प्राप्त 300 करोड़ रुपयों से भी अधिक नकदी प्राप्त होने के सम्बन्ध में राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा।

नगर विधायक, महापौर समेत भाजपा के कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद के परिसर में प्राप्त 300 करोड़ रुपयों से भी अधिक नकदी प्राप्त होने के सम्बन्ध में राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपकर मांग की गई कि इस विषय की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए देश के सर्वाेत्तम जाँच प्राधिकरण से सभी आवश्यक कार्यवाही करवाते हुए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित करे व राज्यसभा सांसद कांग्रेस धीरज साहू की सदस्यता समाप्त किये जाने की मांग की।

 ज्ञापन मे बताया गया कि कि जैसा सभी समाचार पत्रों में भी प्रकाशित हुआ कि झारखण्ड राज्य से निर्वाचित कांग्रेस पार्टी के एक राज्य सभा सांसद के परिसरों से लगभग 300 करोड़ रुपयों की नकदी बरामद हुई है, किसी के पास इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद होना चिंतनीय और गंभीर विषय है और वो भी तब जब वो भारतीय संसद के सदस्य हों।

ज्ञापन देने वालो मे नगर विधायक राजीव गुम्बर, महौपार डॉ0 अजय कुमार सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह सैनी, अमित चौधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष पुनित त्यागी, विरेन्द्र पुण्डीर, विपिन चौधरी, आकाश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।