भाग्य लक्ष्मी में होगी अंकित भाटिया की वापसी

एक्टर अंकित भाटिया टीवी शो भाग्य लक्ष्मी में वापसी कर रहे हैं। एक्टर को लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) और ऋषि (रोहित सुचांती) के जीवन में मुसीबत पैदा करने के लिए बलविंदर की भूमिका में कदम रखते हुए देखा जाएगा। नए ट्रैक में अंकित ऋषि और लक्ष्मी से बदला लेने के लिए मलिष्का के साथ मिलकर नजर आएंगे। इस बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, मैं अपने ऑल-टाइम फेवरेट रोल में से एक को दोहराते हुए, स्क्रीन पर वापसी करने के लिए रोमांचित हूं। 

ऐसा लगता है जैसे परिवार और दोस्तों के पास घर आ रहा हूं। भाग्य लक्ष्मी शो मेरे दिल में एक खास स्थान रखता है और इस किरदार को निभाना हमेशा आनंददायक रहा है। अंकित ने आगे कहा, चार महीने शो से दूर रहने के बाद, सेट पर लौटना दिल को छू लेने वाला है। 

मैं भाग्यशाली हूं कि मैं शानदार कलाकारों का हिस्सा हूं और स्वागत करने वाले व्यक्तियों से घिरा हुआ हूं। अपने आप को तैयार रखें, क्योंकि मेरे किरदार की वापसी लक्ष्मी के जीवन में उथल-पुथल मचाएगी, जो दर्शकों के लिए एक मनोरंजक और रहस्यमय कहानी का वादा करेगी। भाग्य लक्ष्मी जी टीवी पर प्रसारित होता है।

Popular posts
शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला, 56731 के स्तर पर खुला सेंसेक्स
Image
तीन दिवसीय आजमगढ़ साहित्य महोत्सव-का दीप प्रज्ज्वलित कर एवं मॉ सरस्वती के चित्र प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया।
Image
कृषि विभाग द्वारा आयोजित ‘‘जनपद स्तरीय प्रदर्शन रोड शो/मिलेट्स रैली’’
Image
मिलेट्स (श्री अन्न) रेसिपी विकास एवं उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
Image
हत्यारोपियों की गिरफ्तारी व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर पीड़ित परिवार में पनपा आक्रोश, आठ घंटे मानमनौवल के बाद अंतिम संस्कार को हुए राजी
Image