कृषि मंत्री की अध्यक्षता में केवीके नानपारा में सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर विभिन्न कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं शिलान्यास

02 दर्जन से अधिक किसान हुए सम्मानित

बहराइच । मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, उत्तर प्रदेश श्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि विज्ञान केन्द्र, नानपारा पहुंचकर सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड व विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के साथ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा वित्त पोषित प्रशासनिक भवन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत मुर्गीपालन इकाई, बाउण्ड्रीवाल एवं सोलर पैनल का लोकार्पण किया तथा पालीहाउस, नेट हाउस व तालाब का शिलान्यास किया। 

लोकार्पण एवं शिलान्यास के उपरान्त मा. कृषि मंत्री श्री शाही ने विभागीय अधिकारियों, कृषि वैज्ञानिकों व अन्य गणमान्यजन के साथ कृषि केन्द्र प्रक्षेत्र का भ्रमण भी किया। प्रक्षेत्र भ्रमण के पश्चात श्री शाही ने फीता काटकर कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये स्टालों का अवलोकन भी किया।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र नानपारा में आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कुलपति बृजेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि मा. कृषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के हित के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों उचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए बहराइच जैसे जनपद में 02 कृषि विज्ञान केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि देश के किसान आज उन्नतिशील खेती करके विकसित हो रहे हैं। इस मौके पर लगभग दो दर्जन से अधिक प्रगतिशील किसानों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सांसद अक्षयवर लाल गोड, कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. बिजेन्द्र सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित करते हुए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के अन्त कृषि मंत्री ने मौजूद लोगों को पंचप्रण की शपथ दिलायी।  

इससे पूर्व कृषि मंत्री श्री शाही ने दीप प्रज्ज्वलित कर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा योगासन कर बनाए गए पिरामिड की सभी अतिथियों द्वारा सराहना की गई।

कार्यक्रम का संचालन एस.के. चौबे ने किया। इस अवसर पर डीडी एग्री टी.पी. शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, केबीके के वैज्ञानिक पी.के. सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह सहित मा. जनप्रतिनिधि व भजपा जिला उपाध्यक्ष रणविजय सिंह व कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच व नानपारा के अधिकारी कर्मचारी, प्रगतिशील कृषक तथा बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।