बिलरियागंज/ आजमगढ़। स्थानीय नगर पालिका परिषद बिलरियागंज के कस्बे में जगह जगह दुकानों पर मारा छापा जिसकी अध्यक्षता प्रदीप कुमार शुक्ला इओ ने किया साथ में रहे बड़े बाबू रफिऊल्लाह आजमी विजय बहादुर यादव, जयप्रकाश सोनकर, दीपक, सुधांशु पांडे,सान्तनू अंबु शाद,शुभम, आदि ने उपस्थित रहे वहीं इओ प्रदीप कुमार शुक्ला ने प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे दुकानों को चेतावनी देते हुए कहा किसी कीमत पर बिलरियागंज में प्लास्टिक का प्रयोग ना करे अन्यथा दुकानदारो पर होगी कार्रवाई इओ ने दुकानदारो को अवगत कराते हुए बताया कि हमेशा कैरी बैग का उपयोग करें ताकि प्रदुषण से लोगों को मुक्ति मिले उन्होंने बताया कि प्लास्टिक एक ऐसा पन्नी है कि यह सड़ती गलती नहीं है और इसके उपयोग करने के बाद यहां वहां फेंके जाने पर पशु आदि खाते है जिसमें उनकी जान भी चली जाती है अतः अपने परिवार व पशुओं के लिए कैरी बैग का प्रयोग करें अपने स्वस्थ रहे और सभी को स्वस्थ रखने में प्रशासन का सहयोग करें।
नगरपालिका ने जगह जगह दूकानों पर छापा मारा