निर्धारित मानक से कम न किया जाय वादों का निस्तारण: आयुक्त

बहराइच। आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा योगेश्वर राम मिश्र ने शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में कर करेत्तर, राजस्व वसूली एवं राजस्व कार्याे की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली सुनिश्चित कराये। आयुक्त ने निर्देश दिया कि माह वार निर्धारित राजस्व वसूली का प्रयास कर पूर्ति की जाय ताकि वर्ष के अन्त में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वसूली हो सके। यदि किसी विभाग के निर्धारित मासिक लक्ष्य की वसूली बैकलाग रह जाती है तो प्रयास किया जाय कि अगले माह में बैकलाग को पूरा कर लें।

उन्होंने माइनिंग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि लाईसेंस के अनुसार निर्धारित भण्डारण से अधिक न हो यदि कही पर लाईसेंस का उल्लघंन पाया जाता है तो नियमानुसार सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जाय। राजस्व कार्याे की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने अपर जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि 122बी के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा करें। 

भूमि आवंटन कार्य की समीक्षा के दौरान आयुक्त द्वारा निर्देश दिये गये कि भूमि की उपलब्धता के अनुसार कृषि, आवास स्थल, कुम्हारीकला, वृक्षारोपण, मत्स्य इत्यादि में शत प्रतिशत भूमि आवंटन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। समीक्षा के दौरान पाया गया कि चकबन्दी कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि काफी संख्या में चकबन्दी वाद लम्बित है इस सम्बंध में आयुक्त द्वारा जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अपने स्तर से चकबंदी कार्य व वादों का निस्तारण करते रहे। आयुक्त द्वारा पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मेरे द्वारा किये जा रहे वादों का निस्तारण कम न किया जाय। इसके अलावा अन्य राजस्व कार्याे की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन देवीपाटन मण्डल राकेश सिंह शर्मा, जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी, श्रावस्ती की कृतिका शर्मा व बलरामपुर के अरविन्द सिंह, वन संरक्षक मनोज कुमार सोनकर सहित कर कर-करेत्तर से सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारी व राजस्व अधिकारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।