महमूदाबाद, सीतापुर : जनपद सीतापुर के विकास खंड महमूदाबाद में क्षेत्र पंचायत सदायों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रपंचायत सदस्यों की संख्या अधिक न होने से बैठक को स्थगित कर दिया गया। जानकारी अनुसार विकास खंड महमूदाबाद क्षेत्र के लगभग सभी क्षेत्रपंचायत सदस्यों को उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होना था।
लेकिन कारण वश वहां पर क्षेत्र पंचायत सदस्य ज्यादा संख्या में उपस्थित नहीं हो पाए जिसके कारण उक्त बैठक स्थगित कर दी गई। इस दौरान वहां पर सभी लोगों को खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता ने सरकारी सुविधाओं की जानकारी से सभी को अवगत कराते हुए आगामी किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी जानकारी देते हुए अवगत कराया।
और वहीं उक्त बैठक में खंड विकास अधिकारी श्रीश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख मुकेश वर्मा, पूर्व प्रमुख ओमकार नाथ, जेई कमलेश मौर्य सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।