एम.एस.केशरी पब्लिकेशन के द्वारा दो दिवसीय भव्य काव्य गोष्ठी और सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

मुजफ्फरपुर : एम.एस.केशरी पब्लिकेशन मुजफ्फरपुर, बिहार की साहित्यिक संस्था है, जिसके तहत एकल पुस्तक और साझा संकलन पुस्तकें प्रकाशित की जाती है और साथ-ही-साथ हर माह राष्ट्रीय स्तरीय जुगलबंदी, काव्यगोष्ठी और कविता प्रतियोगिता का आयोजन की जाती है। 6 दिसम्बर 2023 रात्रि 8 बजे भव्य काव्यगोष्ठी का आयोजन की गई जिसमें मुख्य अतिथि मुंगेली, छत्तीसगढ़ से अशोक कुमार यादव जी, विशिष्ट अतिथि डॉ.  माधवी बोरसे , मुजफ्फरपुर से संस्थापिका मुस्कान केशरी जी मंच पर उपस्थित रहे। सरस्वती वंदना उत्तराखंड की रश्मि जी और मंच संचालन मुजफ्फरपुर की मुस्कान केशरी जी के द्वारा किया गया। 

देश के अलग अलग जगहों से काव्यपाठ के लिए आमंत्रित लेखक एवं लेखिका सुनंदा गांवडे, डॉ. रानी सक्सेना प्रधान, आनन्द कुमार मित्तल,  उत्तरा शर्मा, डॉ. सरोज राज साव, रिषभ सागर, सीमा साह, मानसी सविता, रितेश मिश्रा ऋतु, Priyanka katheriya, रमेश साहू, डॉ. शरदा प्रसाद दुबे, डॉ. भागीरथ मेघवाल, रश्मि, आनंदकृष्णन एडचेरी, विशाल जैन पवा, भूपेन्द्र कण्डारी, रमेश चन्द्र, सुनीता श्रीवास्तव, मुकेश कुमार सोनकर सभी नें एक से बढ़कर एक रचना सुनाई और मंच को गौरवान्वित किये। 7 दिसम्बर 2023 रात्रि 8 बजे की भव्य काव्यगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में महाराष्ट्र से श्रीमती वीणा अडवानी तन्वी जी, विशिष्ट अतिथि अशोक कुमार यादव जी, मुजफ्फरपुर से संस्थापिका मुस्कान केशरी जी मंच पर उपस्थित रहे। 

मंच संचालन मुस्कान केशरी द्वारा की गई। देश के अलग अलग जगहों सें काव्यपाठ करनें हेतु आमंत्रित लेखक एवं लेखिका भारत भूषण वर्मा असध, डॉ. योगिता सिंह "हंसा", पूनम सिंह, सरोज लता सोनी, अंजू चौधरी, विमल फरीदाबादी, विशाल जैन पवा, सनल कक्काड, रंजना कुमारी, डॉ. जयप्रकाश नागला, रियाज खान गौहर, सुजाता शर्मा,बलराम यादव देवरा,भूपेन्द्र कण्डारी, संगम लाल मौर्य, प्रीति रानी तिवारी, निधिन, नीलम मेहरा, गौरव कुमार झा थें। सभी नें एक से बढ़कर एक रचना सुनाई और मंच को गौरवान्वित किया। श्रोता के रूप में उपस्थित संजना केशरी, समृद्धि केशरी,  ऋतु गर्ग, ऋतु अग्रवाल, शिवा, काव्यरथ इत्यादि का धन्यवाद और सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।