होम कम्पोस्टिंग पर्यावरण संतुलन बनाने में सहायक

- विश्व मृदा दिवस पर वार्ड 25 व वार्ड 10 में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

सहारनपुर। नगर निगम द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के सहयोग से विश्व मृदा दिवस पर शहर के वार्ड 25 व वार्ड 10 में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मृदा और पर्यावरण के प्रति जागरुक किया गया। लोगों को बताया गया कि हम कूडे़ कचरे का होम कम्पोस्टिंग के जरिये सही निस्तारण कर जहां पर्यावरण संतुलन बनाने में सहायक हो सकते हैं वहीं प्रकृति से लिए गए तत्वों को प्रकृति को लौटा भी सकते है।

नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के निर्देश पर वार्ड 25 रुप विहार में विश्व मृदा दिवस पर नगर निगम द्वारा आईटीसी मिशन सुनहरा कल व जागृति सुधार मौहल्ला समिति के सहयोग से एक जागरुकता कार्यक्रम कर मौहल्ला समिति की महिलाओं तथा क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक किया गया। 

आईटीसी मिशन सुनहरा कल के मौ.शादाब व रामचंद्र पाण्डेय ने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि यदि हम अपने घरों से निकलने वाले कचरे का होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से निस्तारण करें तो हम अपनी मृदा को स्वच्छ और स्वस्थ भी रख सकते हैं और पर्यावरण को स्वच्छ रखने में भी सहयोगी बन सकते हैं। कार्यक्रम में कांता भट्ट, सीमा मेहरा व मंजू पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व क्षेत्रीय लोग शामिल रहे। 

इसके अलावा वार्ड 10 में नवादा रोड स्थित सनशाइन इण्टर कॉलेज में भी विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं को होम कम्पोस्टिंग के बारे में जागरुक किया गया। प्रधानाचार्य मुकेश कुमार व उपप्रधानाचार्य अंजू यादव तथा आईटीसी मिशन सुनहरा कल के कार्यक्रम संयोजक शादाब ने बताया कि हम जो भी अन्न जल ग्रहण करते है वह हम प्रकृति से प्राप्त करते है। 

यदि हम घर से निकलने  वाले कचरे को होम कम्पोस्टिंग के माध्यम से खाद मे परिवर्तित कर उसका गमलों व उद्यान में उपयोग करते है तो हम प्रकृति से जो हमने लिया है उसे प्रकृति को लौटा सकते है। इससे पर्यावरण संतुलन भी बनेगा और हमारी मृदा भी स्वस्थ रहेगी।कार्यक्रम में ऋतु भारद्वाज, अनुज कुमार व खुशी गुप्ता आदि मौजूद रहे।