वैष्णवी नृत्यालय की तेजस्वी प्रजेश लखनऊ में सम्मानित

सहारनपुर। वैष्णवी नृत्यालय की कथक साधक वैष्णवी तेजस्वी प्रजेश को नृत्य कला की साधना करने के लिए ’लखनऊ कलामंडपम प्रेक्षागृह’ में सम्मानित किया गया। तेजस्वी को महामहिम राज्यपाल उ0प्र0 श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्य अतिथि पद्मश्री शोभना नारायण (प्रख्यात नृत्यांगना), प्रोफेसर मांडवी सिंह (भातखंडे संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति)’ द्वारा भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय में बैचलर्स ऑफ़ परफार्मिंग आट्र्स (कथक नृत्य) में कांस्य पदक प्रदान किया गया । 

तेजस्वी प्रजेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी ’गुरु अंतर्राष्ट्रीय कथक नृत्यांगना एवं समाज सेविका रंजना नैब’ और अपने माता श्रीमती लक्ष्मी, पिता सुशील कुमार को दिया। तेजस्वी ने कहा की सफ़र आसान नहीं था लेकिन लगन और निष्ठा से सब कार्य सफल हो जाते हैं। 

तेजस्वी की सफलता से पूरे ज़िले और वैष्णवी नृत्यालय में ख़ुशी की लहर है। तेजस्वी के उज्जवल भविष्य के लिए विधायक राजीव गुंबर, मुकेश चौधरी, देवेंद्र नीम सांसद प्रदीप चौधरी महापौर डॉ0 अजय सिंह, अतुल नैब, प्रिंसी प्रजेश, नीरा नैब ने आशीर्वाद दिया।