रायबरेली के एम्स को पूर्ण क्षमता के साथ संचालित न करने का प्रमोद तिवारी ने सदन में उठाया जोरदार मुद्दा

लालगंज, प्रतापगढ़। राज्य सभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को राज्य सभा में शून्यकाल के दौरान पड़ोसी जिले रायबरेली के दरियापुर में संचालित हो रहे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अभी तक पूरी क्षमता से संचालित नहीं हो पाने का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया है। विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने राज्य सभा में चिकित्सा सेवा से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुददे पर लिखित रूप से सरकार के सामने सवाल दागते हुए कहा कि पिछले लगभग दस वर्ष पूर्व रायबरेली में एम्स की स्थापना की गयी थी।

 संसद में उप नेता प्रमोद तिवारी ने जानकारी दी कि इस एम्स से प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर सहित बिहार एवं मध्य प्रदेश के भी कई अंचलों एवं उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल तथा मध्यांचल के लगभग चालीस जनपदों की जनता को अत्याधुनिक एवं बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुलभ हो सके क्योंकि इस अंचल का यह एक मात्र महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने यह भी कहा है कि प्रतापगढ़ जनपद की सीमा पर रायबरेली जनपद के दरियापुर में बनने वाला एम्स देश के सबसे प्रतिष्ठित एवं साधन सम्पन्न चिकित्सीय संस्थानों की महत्वता रखता है।

 उन्होंने कहा कि लगभग दस वर्ष का समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक एम्स पूरी क्षमता के साथ जनता की सेवा नहीं कर पा रहा है। वहीं विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने सरकार को यह भी आईना दिखाया है कि इसके साथ जिन अन्य एम्स की आधारशिला रखी गयी थी वह अपनी पूरी क्षमता के साथ जनता की सेवा में समर्पित हो गये हैं। विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने कड़े अंदाज में कहा कि सिर्फ गांधी परिवार से व्यक्तिगत ईर्ष्या एवं द्वेष के कारण रायबरेली जिले में यह एम्स पूरी क्षमता से संचालित नहीं हो सका है।

 उन्होंने सदन का ध्यान जनता के हितों पर गहराई से आकृष्ट कराते हुए कहा कि रायबरेली के एम्स के पूरी क्षमता से संचालन न होने से प्रतापगढ़, रायबरेली, अमेठी एवं सुल्तानपुर सहित पूर्वांचल एवं मध्यांचल, उत्तर प्रदेश तथा बिहार प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की करोड़ों जनता की चिकित्सा सेवा प्रभावित हो रही है। उन्होंने इसे चिंताजनक करार देते हुए कहा कि एक दशक का इतना लम्बा समय बीत जाने के बावजूद गांधी परिवार से ईर्ष्या एवं द्वेष के कारण एम्स को पूरी क्षमता के साथ जनता को समर्पित न करके सरकार गरीब एवं कमजोर तबके की जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रही है। 

उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि एक तरफ तो सरकार जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बड़े बड़े खोखले दावे करती है। वहीं दूसरी तरफ इतने बड़े आयुर्विज्ञान संस्थान को पूरी क्षमता के साथ जनता को समर्पित न करके यह सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है। उन्होनें कहा कि राजनैतिक द्वेषवश जनता के जीवन को खतरे में डाला जा रहा है। 

विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने सदन में जोर देते हुए कहा है कि करोड़ों जनता को बेहतर और अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रायबरेली के एम्स को सर्वोच्च प्राथमिकता पर अतिशीघ्र पूरी क्षमता के साथ संचालित कराया जाये। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी के सदन में एम्स को लेकर उठाए गए मुददे की जानकारी यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी विज्ञप्ति में दी गयी है।