संदीप मिश्र राहुल
लालगंज,प्रतापगढ़ । कड़ाके की ठंड को देखते हुए, राहगीर एवं बाजार आने-जाने वाले ग्रामवासियों के लिए हन्डौर ग्राम प्रधान नितेश सिंह वीरू की तरफ से हन्डौर चौराहे पर अलाव की व्यवस्था के लिए लकड़ी का प्रबन्ध करके अलाव जलवाया गया। ग्राम प्रधान विगत वर्ष से ठण्ड के मद्देनजर ग्राम सभा में कई जगह अलाव जलवाया जा रहा है।
इस वर्ष भी शीतलहर को देखते हुए ग्राम प्रधान द्वारा गांव में अलाव का प्रबंध होने पर ग्राम सभा के ग्रामीण एवम् राहगीरों ने खुशी जताते हुए ग्राम प्रधान की सराहना की। इस मौके पर अश्वनी शुक्ला, नन्हे सरोज,पप्पू,ढुल्ली,इस्तियाक, कुल्लुर आदि मौजूद रहे।