संकल्प यात्रा के साथ सरकार पहुंच रही आपके द्वार: गुंबर

-नुमाईश कैंप में महापौर ने दिलायी पंच प्रण की शपथ और शिशुओं को कराया अन्न प्राशन

सहारनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन नगर निगम द्वारा आज नुमाईश कैंप में कार्यक्रम आयोजित कर वैन के माध्यम से लोगों को प्रधानमंत्री का लाइव भाषण सुनवाया गया तथा उज्जवला योजना के लाभार्थियों पूजा पुंडीर, खामोश व शीतल को कनेक्शन के साथ चूल्हे भी दिए गए। जबकि हकीकत नगर में वैन के माध्यम से सरकार के योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया तथा पीएम आवास योजना के लाभार्थी आत्माराम व आनंद तथा पीएम स्वनिधि के लाभार्थी प्रवीण सैनी व केला को प्रमाणपत्र वितरित किये गए।

नुमाईश कैंप में निगम द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में महापौर डॉ.अजय कुमार ने कहा कि हर घर शौचालय व हर घर को नल और नल से जल का सपना प्रधानमंत्री मोदी ने पूरा किया है। मुद्रा लोन, पीएम स्वनिधि और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सरकार की 17 योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंच रहा है। 

महापौर ने उपस्थित लोगों को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। उन्होंने गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म तथा नन्हें शिशुओं को अन्न प्राशन कराते हुए उन्हें मंगल जीवन की शुभकामनाएं दी। पीएम स्वनिधि के लाभार्थी मोहर सिंह, विमल कुमार, अशोक वर्मा व उज्जवला की लाभार्थी शीतल ने अपने अनुभव साझा करते हुए प्रधानमंत्री का आभार जताया।

नगर विधायक राजीव गंुबर ने लोगों से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि संकल्प यात्रा के साथ सरकार आपके द्वार पहुंच रही है। अब योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को दफ्तरों के धक्के नहीं खाने पड़ते। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लगाये जा रहे स्टॉलों पर पहुंच कर लोगों से योजनाओं की जानकारी लेने और उनका लाभ उठाने को कहा। नगर विधायक ने हकीकत नगर में उपस्थित लोगों को पंच प्राण की शपथ दिलायी। 

उक्त कार्यक्रमों में पार्षद के के बत्रा, संजीव कर्णवाल, मनोज प्रजापति, अमित मित्तल, राजकुमार कालड़ा, दीपक रहेजा, अमित त्यागी, कपिल धीमान, राजकुमार शर्मा, सुनील पंवार, संजय गर्ग, सुलेख चंद, सुधीर पंवार, दिग्विजय चौहान के पूर्व पार्षद नरेश रावत, मोनिका सिंह, पार्षद प्रतिनिधि नीरज, गौरव गर्ग, विक्रम शर्मा, सुपनीत सिंह, स.गुरभेज सिंह अरुण धीमान, पूर्व सभासद अनिल भोली, अमित सेठी के अलावा सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम व पीओ डूडा वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ.वीरेन्द्र आज़म ने किया।