गणित सप्ताह का आयोजन किया

सहारनपुर। शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जयंती के उपलक्ष्य में 18 दिसंबर 2023 से 22 दिसंबर 2023 तक चलने वाले गणित सप्ताह के अंतर्गत विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज विभाग द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम के शुभारंभ सत्र का आयोजन किया गया। 

इस श्रृंखला में कार्यक्रम के प्रथम दिन में स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, कविता व भाषण आदि कार्यक्रम मुख्य रहे। जिसमे विश्वविद्यालय के अनेक विभागों के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मंच संचालन छात्रा श्रेयांशी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार ने माँ सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल ऑफ़ बेसिक एंड अप्लाइड साइंसेज विभाग के हेड डॉ. नवीन कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर व सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं का स्वागत कर की, तत्पश्चात कार्यक्रम की रूपरेखा को विस्तारपूर्वक बताया। तत्पश्चात असिस्टेंट प्रोफेसर आयुषी अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को 22 दिसंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सन्दर्भ में विस्तारपूर्वक बताया।

 तत्पश्चात अंशिका अग्रवाल ने सभी छात्र-छात्राओं को भारत में गणित के योगदान के बारे में बताते हुए कहा कि शून्य के आविष्कार का श्रेय भारतीयों को जाता है और यह अन्य देशों के अन्य सभी योगदानों से अधिक है, क्योंकि शून्य दशमलव संख्या प्रणाली का आधार है, जिसके बिना गणित में आगे कोई प्रगति संभव नहीं हो सकती थी। कार्यक्रम में छात्रा आकृति द्वारा कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में छात्रा शिवानी और छात्र नितिन द्वारा विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत की गई।  

इस अवसर पर संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गणित के विकास व इसकी गुत्थी समझने के लिए प्राचीन भारत से लेकर वर्तमान तक भारतीय गणितज्ञों का योगदान रहा है। भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम की जयंती पर सभी छात्रों को उनके द्वारा किये गए कार्याे को अवश्य याद रखना चाहिए। 

इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह ने कार्यक्रम के आयोजकों एवं सभी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाये दी। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने अपने उध्बोधन में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामानुजन ईश्वर के प्रति अटूट श्रद्धा रखते थे गणित को लेकर उन्होंने कई सिद्धांत दिए और गणित से जुड़े पुरानी समस्याओं को भी हल किया। उन्होंने आगे बताया कि श्रीनिवास रामानुजन को गणित सिद्धांतों पर काम करने के कारण ‘लंदन मैथमेटिक्स सोसाइटी’में चुना गया। 

कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रविंद्र कुमार शर्मा ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह, संस्था के केयरटेकर सूफी जहीर अख्तर का धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम की संयोजक असिस्टेंट प्रोफेसर आयुषी अग्रवाल व सह-संयोजक अंशिका अग्रवाल रही। इस अवसर पर कार्यक्रम में डॉ. विश्वास सैनी, डॉ. रनविजय, सुमित शर्मा, अब्दुला खान, तनवीर अहमद आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।