ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ने क्रय केंद्रों का किया निरीक्षण

नवाबगंज /गोण्डा। गुरुवार को ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक इंद्रमणी पांडे ने विभागीय कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के शाहपुर, बहादुरा, बीरपुर, नयपुर और विश्वनोहर पुर के गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर होने वाली गन्ना किसानों की समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से कहा कि किसान सीओ 0238 प्रजाति की बुवाई ना करें। 

इसके स्थान पर उन्नतिशील प्रजाति सीओ 0118,14201,13235 आदि की बुवाई करें। पेड़ी की फसल से अधिक उत्पादन प्राप्त करने के लिए ट्रेश कल्चर गन्ना विकास समिति से लेकर प्रयोग करें। इस दौरान बजाज चीन मिल के वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक निखिलेश सिंह, सहायक गन्ना प्रबंधक अरविंद कुमार सिंह मौजूद रहे।