नई दिल्ली। विराट कोहली से जब वनडे की कप्तानी छीनी गई थी, तो जमकर बवाल मचा था। सौरव गांगुली और विराट ने इस विवाद पर अलग-अलग बयान दिया था। कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गांगुली की बातों को झूठा बता दिया था। दादा का कहना था कि विराट को इस बात के अवगत कराया गया था कि वह वनडे में अब कप्तान नहीं होंगे और इसको लेकर उनसे बात भी की गई थी। हालांकि, कोहली ने गांगुली संग कोई बातचीत नहीं होने का दावा किया था। इस मामले में अब सौरव गांगुली ने एकबार फिर बड़ा खुलासा किया है।
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद विराट कोहली से वनडे फॉर्मेट की कप्तानी भी छीन ली गई थी। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए एकदिवसीय टीम का कैप्टन रोहित शर्मा को नियुक्त किया गया था। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद विराट ने बीच दौरे पर टेस्ट टीम की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया था। कोहली के इस फैसले ने वर्ल्ड क्रिकेट को पूरी तरह से चौंका दिया था।
बतौर कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड बेमिसाल रहा। कोहली की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल और 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि, टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम औंधे मुंह गिरी। टेस्ट क्रिकेट में कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने खेले 48 मैचों में से 40 में जीत का स्वाद चखा।