आंधियों में भी दीपक जलाने का काम करते है स्काउट एवं गाइड - रामाश्रय यादव
जहानागंज आजमगढ़ : लहरों से डर कर नौका कभी पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती विषम परिस्थितियों में ही व्यक्ति के धैर्य एवं संयम की परीक्षा होती है और जीवन में तरक्की के लिए हर व्यक्ति के लिए अनुशासन सबसे अधिक महत्वपूर्ण होता है ।
उक्त बातें श्री दुर्गा जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर में सोमवार से आयोजित तीन दिवसीय भारत स्काउट गाइड की जनपदीय रैली को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद ने को कहीं उन्होंने कहा जीवन में शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार का सीखना भी अत्यंत आवश्यक है।
मुल्क की तरक्की के लिए जो व्यक्ति जीवन का कुछ भी अंश अर्पित करता है। वही उसके जीवन की सार्थकता होती है सह जिला विद्यालय निरीक्षक रामाश्रय यादव ने कहा स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए बच्चे आंधियों में भी दीपक जलाने का कार्य करते हैं अर्थात हर विषम परिस्थिति में वह संघर्षों के लिए तैयार होते हैं।
स्काउट जिला सचिव प्रवीण सिंह ने कहा स्काउट गाइड के जनपदीय रैली में जितने भी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी उनसे हर बच्चे को कुछ न कुछ सीखने का अवसर प्राप्त होगा कार्यक्रम के मुख्य आयोजक भारतीय स्काउट के जिला कोषाध्यक्ष एवं श्री दुर्गा जी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के प्रधानाचार्य रामचंद्र यादव ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को भी माल्यार्पण के साथ अंग वस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया और सब के प्रति आभार प्रकट किया।
जिला स्काउट मास्टर दिनेश सिंह एवं प्रमोद दुबे ने स्काउट गाइड की जिम्मेदारियों कार्यों एवं देश के प्रति समर्पण के विषय में विस्तृत जानकारी दिया कार्यक्रम के आरंभ में स्काउट का ध्वजारोहण एवं ध्वज गीत गाया गया उसके मुख्य अतिथि विधायक नफीस अहमद ने अन्य अतिथियों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माला पहनाकर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
इसके पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना लोकगीत स्वागत गीत एवं लोक नृत्य के माध्यम से सब की वाहवाही लूटी इसके बाद उद्योग विद्यालय कोलिसा के छात्रों के विशेष प्रदर्शन पर लोगों ने तालियां बजाकर शाबाशी दी।
समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक माता प्रसाद यादव एवं संचालन जिला स्काउट मास्टर दिनेश सिंह ने किया इस अवसर पर प्रवीण सिंह, अजीत सिंह ,रणवीर सिंह, शतवंत सिंह, अवधेश यादव, सोनी यादव ,राजेश यादव, अखिलेश चौहान, अनूप शर्मा, कमलेश राय, अमित जयप्रकाश गौतम, विनोद यादव ,अशोक कुमार यादव, अजीत यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।