संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ

आजमगढ़ : विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज विकासखंड बिलरियागंज के ग्राम गढ़वल में योजनाओं के संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद के प्रभारी मंत्री/मा0कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

मा0 मंत्री जी ने कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी संख्या में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ देने के लिए तथा भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए ही विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रारंभ किया है। 

उन्होने कहा कि दूर-दराज के ऐसे क्षेत्र जहां के व्यक्ति विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर पाते हैं, उन्हें संतृप्त करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की सरकार विकसित भारत बनाने के सपने को सरकार करेगी। उन्होंने कहा की गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेंका जाएगा। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश की रक्षा की, उनका सम्मान किया जाएगा तथा अपने दायित्व एवं करते हुए का निर्वहन भी करेंगे। हर कोई कानून का पालन करे।

 उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत बनाने में योगदान देंगे। घर एवं गांव को साफ रखेंगे तथा अपने आसपास के क्षेत्र को भी साफ रखने में योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि यह देश हमारा है, इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी है, हमें योगदान देना है। 

उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता ने हमें यह काम करने के लिए वोट देकर चुना है। उन्होंने कहा कि हमारा उत्तरदायित्व है कि आने वाली पीढियां के लिए पानी को बचाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने पर गरीब, मजदूर, अनुसूचित जाति का हक है, इसलिए प्रधानमंत्री जी ने बिना भेदभाव के सरकारी योजनाओं को लागू किया है तथा गांव-गांव तक पहुंचा है। उन्होंने कहा कि यदि किसी गरीब का घर एवं शौचालय नहीं है, तो सरकार उसे बनाएगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से किसानो के खातों में रू0 6000 दिया जा रहा है, जिससे वे अपने घर के अन्य कामों को कर सकें। उन्होंने कहा कि गांधी जी का सपना था कि भारत को स्वच्छ बनाना है, इसलिए प्रधानमंत्री जी ने मैला ढोने की प्रथा को खत्म किया। 

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के द्वारा पानी की एक-एक बूंद को बचाया जाएगा। दुनिया की सबसे बड़ी आबादी हमारे देश की है, सबसे अधिक खेती योग्य जमीन हमारे यहां है, इसलिए हमें पानी के महत्व को समझना चाहिए तथा कम पानी में खेती करने की तकनीक विकसित किया जाएगा तथा कम उर्वरक से उत्पादन को बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कम मेहनत, कम खर्च में खेती कराया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि पर ड्राप मोर क्राप के सिद्धांत पर खेती की जाएगी और ड्रोन के माध्यम से खेती की सिंचाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने गरीब परिवारों की महिलाओं में टीवी रोग एवं आंखों की रोशनी को बचाने के लिए 9 करोड़ परिवारों को उज्जवला गैस का कनेक्शन मुफ्त देने का काम किया, जिसमें से 1.80 करोड़ लाभार्थी केवल उत्तर प्रदेश के हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में गरीबों को 1.20 लाख, 12000 शौचालय का, 100 दिन की मजदूरी का पैसा भी दिया जा रहा है तथा यह प्रयास किया जा रहा है कि कैसे गरीबों को योजना का लाभ पहुंचाया जाए। जहां बिजली नहीं पहुंची है, वहां बिजली पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी/कर्मचारी सभी का उत्तरदायित्व है की सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा जा रहा है तो केवाईसी अवश्य करायें।

 बुजुर्गों को पेंशन प्रदान किया जा रहा है, ऐसे पात्र व्यक्ति यहां आकर आसानी से आधार कार्ड से केवाईसी करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए यह अभियान गांव-गांव चलाया जा रहा है, जिससे उन्हें कहीं भटकना न पड़े। जनता की सेवा करना ही डॉ0 अंबेडकर एवं गांधी जी का सपना था, जिसको प्रदेश एवं देश की सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने प्रत्येक निराश्रित एवं विधवा बहनों को पेंशन देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केमिकल फर्टिलाइजर को भी कम करना है।

 उन्होंने कहा कि पथरी एवं अन्य बीमारियां जो पैदा हो रही है, उसका कारण केमिकल फर्टिलाइजर है, इसलिए हमें गोबर एवं जैव आधारित कृषि एवं खेती को आगे बढ़ाना है, जिससे हम स्वस्थ रहेंगे तथा ईलाज में लगने वाला पैसा भी बचेगा। उन्होंने कहा कि खेतों को उसर बनने से बचाने के लिए यूरिया एवं डीएपी को बंद करना होगा।

 उन्होंने कहा कि जितना सब्सिडी यूरिया एवं डीएपी तथा रासायनिक खादों पर दिया जा रहा है, उसे पैसे को बचाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से रासायनिक खादों पर दी जा रही सब्सिडी को किसान कल्याण योजना में लगाएं। उन्होंने कहा कि किसानों को पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए कृषि यंत्रों को अब ब्लाकों पर जिलाधिकारी की उपस्थिति में लॉटरी निकाली जाएगी।

जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने कहा कि विकसित भारत बनाने का संकल्प 2047 तक बनाने का लिया है। उन्होंने कहा कि शासन की अवधारणा के अनुसार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। अंतिम व्यक्ति का विकास किए बिना देश व समाज का विकास नहीं हो पाएगा, इसी उद्देश्य से विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जो केंद्र में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है, उन्हें इस यात्रा के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में ले जाया जा रहा है।

 आजमगढ़ जनपद को 15 एलईडी वैन प्राप्त हुए हैं, इन वीडियो वैन के माध्यम से एक कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन 30 ग्राम पंचायत में जाकर विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राम वासियों को दिया जा रहा है। इसके साथ ही कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उस ग्राम पंचायत में जो लाभार्थी छूटे हैं, अभी तक लाभ नहीं पाए हैं, उनको भी जोड़ा जा रहा है। 

अभी तक जनपद में इस यात्रा का हर ग्राम पंचायत में बहुत जोरदार स्वागत हुआ है, काफी संख्या में ग्रामवासी वहां उपस्थित हुए हैं तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से इन 17 योजनाओं के संतृप्तिकरण का कार्य किया जा रहा है। मा0 मंत्री जी के माध्यम से इसे और बेहतर करने का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जनपद की तरफ से अस्वस्थ करता हूं कि जो निर्देश/मार्गदर्शन प्राप्त होंगे, उन्हें शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जाएगा और प्रयास होगा कि कोई भी व्यक्ति जो इस योजना की पात्रता में आता है, वह न छूटे।

इसके उपरान्त माननीय मंत्री जी द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित स्टालों का अवलोकन किया गया। मा0मंत्री जी ने विकसित भारत बनाने का संकल्प दिलाया व विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रमाण पत्र/प्रशस्ति पत्र का वितरण किया। 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, उज्ज्वला योजना आदि विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले लाभार्थी, जिसमें राजेंद्र सिंह, श्रीमती बीना, प्रेमलता, मत्तप आदि ने अपनी सफलता की कहानी बतायी।

 अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन ब्लॉक प्रमुख ने किया।  इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेंद्र लाल, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक श्री अखिलेश तिवारी, उप कृषि निदेशक जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।