आशा मॉडर्न इंटरनेशनल ने खेल जगत मे पुनः रच दिया इतिहास

सहारनपुरं आशा मॉडर्न इंटरनेशनल ने दोबारा इतिहास रचते हुए राज्य स्तर पर जु-जीत्सु प्रतियोगिता में सहारनपुर मंडल के नेतृत्व में रुस्तम-ए-जामा दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम, चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में 26 मैडम जीतकर सेकंड टीम अवार्ड की ट्रॉफी प्राप्त की। 

2/3 दिसम्बर 2023 को आयोजित उत्तर प्रदेश जु-जीत्सु प्रतियोगिता में आशा मॉडर्न इंटरनेशनल के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया और मंडल का नाम रोशन करते हुए एक नया अध्याय लिख दिया। यह प्रतियोगिता जु-जीत्सु एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में मेरठ में आयोजित हुई। जिसके सचिव श्री अमित अरोड़ा जी ने बताया कि लगभग 1000 खिलाडियों ने भाग लिया।

इसमें वारिस अली, अंशुमन, अरमान, कृष्ण, अभिनव, कनिष्क ने स्वर्ण पदक और हिमांशु, ईश्वर, निखिल ने रजत पदक और कुनाल, ऋषभ ने कांस्य पदक हासिल किए। सभी स्वर्ण पदक विजेता आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रतिभाग करेंगे। 

स्कूल प्रबंधक श्री भव्य जैन, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा सिंह ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इनको सम्मानित किया। अनुशासन समिति के रविन्द्र शर्मा जी, एनसीसी इंचार्ज ले।अमित चौधरी, उप प्रधानाचार्य मनु मल्होत्रा ने कोच मोहित शर्मा को सम्मानित करते हुए उनकी इस उपलब्धी पर बधाई दी। इस मौके पर सतीश, शुभम, पार्थ, प्रिया, भारती, पायल, अभिषेक, मनिंदर आदि शिक्षक मौके पर मौजूद रहे।