BAN vs NZ 2nd Test: मुशफिकुर रहीम ने अपने नाम दर्ज कराया शर्मनाक रिकॉर्ड, अपनी बेवकूफी से हुआ आउट

नई दिल्ली। बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर मुश्फिकुर रहीम अक्सर अजीबोगरीब तरीके से आउट होते हुए सुर्खियां बटोरते नजर आते है। इससे पहले मुश्फिकुर रहीम एक मैच के दौरान लात से गेंद को रोकते हुए अपना विकेट गंवा बैठे थे। इस बार भी रहीम ने कुछ ऐसा ही कारनामा किया है। ढाका के शेर-ए- बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला रहा जा रहा है।

दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन मुश्फिकुर रहीम जिस तरह से आउट हुए है, उसका वीडियो देख फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे। मुश्फिकुर रहीम टेस्ट क्रिकेट में शॉट जड़ने के बाद अपने हाथ से गेंद को रोकने पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

दरअसल, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। बांग्लादेश की सलामी जोड़ी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। दोनों ही बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए।

टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया, लेकिन पारी के 41वें ओवर में मुश्फिकुर ने गेंद को डिफेंड करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद को पीछे जाता हुआ देख वह अपने हाथ से ही उन्होंने गेंद को रोकने पर विकेट गंवा दिया।

वह टेस्ट क्रिकेट में खुद के शॉट पर खुद ही गेंद को रोकने पर आउट होने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रहीम 83 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। गेंद को हाथ से रोकने की वजह से न्यूजीलैंड के फील्डर्स ने तुरंत अंपायर्स से आउट की अपील की, और अंपायर ने हैंडलिंग द बॉल नियम के तहत उन्हें आउट करार दे दिया।