भारतीय शेयर बाजारों में तेजी जारी, सेंसेक्स 929 अंक चढ़ा, निफ्टी 21200 के करीब पहुंचा

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से नीतिगत दरों पर नरम रुख अपनाने के संकेत के बाद भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी का सिलसिला जारी रहा और प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। इस दौरान बाजार में लगभग सभी क्षेत्रों में खरीदारी देखी गई। 

गुरुवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स 929.60 (1.33%) अंकों की बढ़त के साथ 70,514.20 के स्तर पर जबकि निफ्टी 256.36 (1.23%) अंकों की मजबूती के साथ 21,182.70 के लेवल पर बंद हुआ। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन इंट्राडे के दौरान सेंसेक्स 1000 अंकों से अधिक उछला जबकि निफ्टी भी 21200 के पार पहुंचने में सफल रहा।

बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी आईटी  सेक्टर के शेयरों में दिखी। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 3.5% मजबूत हुआ। इससे पहले बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 33 अंक चढ़कर 69,584 पर बंद हुआ था।बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप चार लाख करोड़ रुपये बढ़कर 355.18 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर के अनुसार फेडरल रिजर्व की नरम टिप्पणी के बीच बाजार में उत्साह जारी रहा और यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया, फेड के रुख से 2024 में नीतिगत दर में कम से कम तीन बार कटौती का संकेत मिलता है। 

इसके अलावा, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेज गिरावट से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद के पूर्वानुमान में सुधार, वैश्विक तेल की कीमतों में नरमी और मुद्रास्फीति को लक्ष्य स्तर तक लाने के आरबीआई के फैसले से बाजार में खरीदारी दिखी। रियल्टी और आईटी सेक्टर के बेहतर प्रदर्शन से बाजार में व्यापक आधार पर तेजी दिखी।