शेयर बाजार में सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 61 अंक चढ़ा

नयी दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन सपाट लेकिन पॉजिटिव शुरुआत हुई। इस दौरान प्रमुख इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ खुले। हालांकि शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 42 मिनट पर सेंसेक्स 104.88 (0.14%) अंक टूटकर 71,165.56 के स्तर पर चला गया। दूसरी ओर, निफ्टी भी 32.56 (0.15%) फिसलकर 21,386.10 पर पहुंच गया। शेयर बाजार में बाजार खुलने के बाद फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और सरकारी बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में खरीदारी दिखी जबकि आईटी सेक्टर के शेयरों में कमजोरी दिखी। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 168 अंक गिरकर 71,315 के स्तर पर बंद हुआ था।