शेयर बाजार में फिर मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 50 अंक चढ़ा

नयी दिल्ली : अच्छे वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को भी हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भी बाजार के प्रमुख इंडेक्स नए ऑल टाइम पर पहुंचे। निफ्टी पहली बार 21,031 के लेवल पर पहुंचा जबकि सेंसेक्स भी 70000 का लेवल पार कर कारोबार करता दिखा। शुरुआती कारोबार के दौरान बाजार की तेजी में मेटल, फार्मा और पीएसयू बैंकिंग शेयरों का योगदान रहा। साथ ही इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों में में भी जोरदार तेजी दर्ज देखी गई। निफ्टी में एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ टॉप गेनर के रूप में कारोबार करते दिखे। इससे पहले सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 102 अंक मजबूत होकर 69,928 पर क्लोज हुआ था।