संघ लोक सेवा आयोग की संयुक्त चिकित्सा सेवा 2023 में एलपीसी के घनश्याम चयनित

लखनऊ। राजधानी के लखनऊ पब्लिक कालेज के होनहार छात्र डॉ0 घनश्याम सहाय श्रीवास्तव ने संघ लोक सेवा आयोग 2023 की कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज की परीक्षा में 633वीं रैंक प्राप्त कर राजधानी लखनऊ के साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। डॉ0 घनश्याम का चयन केन्द्रीय स्वास्थ्य सेवा में चिकित्सा अधिकारी के पद पर हुआ है। 

जो कि एक राजपत्रित अधिकारी का पद है। यूपीएससी की परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर उनकी माता नीरू श्रीवास्तव और पिता राजेश श्रीवास्तव खासे उत्साहित है वही उनके विद्यालय में खुशी का माहौल है। पिता राजेश श्रीवास्तव जो खुद लखनऊ पब्लिक कालेज में जीव विज्ञान के लेक्चरर है ने, बताया कि धनश्यााम में 2017 में नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर राजधानी के डॉ0 राम मनोहर लोहिया इन्सटीटृयूट आॅफ मेडिकल साइन्सेज से 2022 में अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी की थी। इस अवसर पर लखनऊ पब्लिक कालेज के संस्थापक व महाप्रबन्धक डॉ0 एस0पी0 सिंह व प्रधानाचार्या भारती गोंसाई ने इस अभूतपूर्व सफलता पर हार्दिक बधाइयां दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।