कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के संस्थापक डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा मुम्बई महानगर के प्रसिद्ध उपनगर अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में पिछले दिनों आयोजित 'बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड 2023' समारोह के पांचवें सीजन के दौरान निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, एसीपी संजय पाटिल, अमिताभ बच्चन के मेकअपमैन दीपक सावंत, जलेबी बाई फेम सिंगर ऋतु पाठक, के के गोस्वामी, संजय गांधी और रंजन सिंह को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ डॉ. मुस्तफा, पूजा पाण्डेय, दीपक देसाई, दिव्या पंडित, जीत कपूर, निर्माता विनायक पाटिल, नितिन सोलंकी, मनजीत सिंह कोहली, योगेश लखानी (ब्राइट आउटडोर मीडिया), पूनम गिरी, शिव शंकर शर्मा, राजू टांक, पीके गुप्ता, मंगेश सिंगर, संजय अमन को भी बॉलीवुड लीजेंड अवार्ड से नवाजा गया।
इसी क्रम में बॉलीवुड के वरिष्ठ चरित्र अभिनेता रमेश गोयल को लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. कृष्णा चौहान ने बॉलीवुड से जुड़े कई अन्य कलाकार, टेक्नीशियन, फ़िल्म पत्रकारों को भी सम्मानित किया। गायक मंगेश और संजय पाटिल ने प्रोग्राम में अपनी गायकी से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को काफी प्रभावित किया। इस आयोजन के बाद डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा 26 जनवरी 2024 को मुम्बई में राष्ट्रीय रत्न सम्मान 2024 का आयोजन होने जा रहा है
। पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में सक्रिय, गोरखपुर यूपी के मूल निवासी अवार्ड समारोह के आयोजक डॉ. कृष्णा चौहान न सिर्फ एक सफल बॉलीवुड डायरेक्टर हैं और एक्टिव सोशल वर्कर हैं बल्कि अवार्ड्स फंक्शन्स करने के मामले में हमेशा चर्चा में रहते हैं। इन्होंने अपना फिल्मी सफर बतौर सहयक निर्देशक शुरू किया था। इन्होंने कई एड फिल्म्स, म्यूजिक वीडियो बनाया है और अब बहुत जल्द ही हॉरर थ्रिलर फ़िल्म 'आत्मा डॉट कॉम' का निर्माण कार्य शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म में नवोदित कलाकारों के साथ बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय