रुतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में किया शानदार प्रदर्शन, बनाए सबसे ज्यादा रन

नई दिल्ली। रुतुराज गायकवाड़ ने वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में शानदार प्रदर्शन किया। गायकवाड़ ने सीरीज के तीसरे मैच में शतक लगाया और पांच मैचों की सीरीज में 223 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के खिताब अपने नाम किया।

गायकवाड़ की शानदार ओपनिंग पारी से अन्य बल्लेबाजों को अपनी गेम खेलने का मौका मिला और टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम के बेहजरीन स्ट्राइक रेट पर बात करते हुए गायकवाड़ ने एक नई बात का खुलासा किया।

गायकवाड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए बताया कि "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों के बीच छक्के मारने का कॉम्पिटिशन चल रहा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले हमारे पास प्रैक्टिस के लिए ज्यादा समय नहीं था।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के शुरूआती मैच से पहले हमारे पास कुछ समय था। हमने प्रैक्टिस के दौरान मस्ती की और छक्के मारने का मजा लिया, इसलिए मैं कहूंगा कि रिंकू और यशस्वी टीमें में अन्य सभी खिलाड़ियों से बाउंड्री लगाने में बहुत आगे हैं।

गायकवाड़ ने यशस्वी के साथ अपनी साझेदारी का श्रेय यशस्वी को दिया है। उन्होंने कहा कि "यशस्वी पहले गेंद से ही आक्रामक शॉट लगाते हैं। यशस्वी उस तरह के खिलाड़ी है, जो पीछे नहीं हटते है। मुझे बस कुछ खराब गेंदों का पता लगाना होते है और टीम की जरूरत के अनुसार खेलना होता है।

गायकवाड़ ने कहा कि जब यशस्वी जैसा बल्लेबाज एक स्ट्राइक पर मेहनत कर रहा हो तो मेरी जिम्मेदारी बनती है कि मैं स्ट्राइक एंड पर पारी को संभालू और बल्लेबाज को वैसे खेलने दू जैसा वह चाहता है। उन्होंने कहा कि मुझे यशस्वी के साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है।