डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.25 पर पहुंचा रुपया

नई दिल्ली : रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 2 पैसे की बढ़त के साथ 83.25 पर पहुंच गया। फॉरेक्स ट्रेडर्स ने बताया कि घरेलू बाजारों में नरम रुख, फॉरेन फंड्स की निरंतर निकासी और भू-राजनीतिक स्थिति के कारण कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ती अस्थिरता ने भारतीय करेंसी की बढ़त सीमित की।

इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में रुपया 83.25 प्रति डॉलर पर खुला जो पिछले बंद भाव से 2 पैसे की बढ़त है। रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.27 पर बंद हुआ था। इस बीच, दुनिया की 6 प्रमुख करंसीस के मुकाबले डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.52 पर रहा। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.97 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 1,636.19 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।