अंडर-19 मैच में पाकिस्तान बॉलर मोहम्मद जीशान के आक्रामक जश्न पर भड़के भारतीय फैंस

नई दिल्ली: अब यह तो आप जानते ही हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले कितने ज्यादा तनाव में होते हैं. पिछले कई सालों से मैदान पर दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच तनातनी की तस्वीरें देखने को मिलती ही हैं. जब भी दोनों देशों के बीच कोई सीरीज खेली जाती है, तो पुराने जावेद मियांदाद-किरन मोरे, आफरीदी-गौतम गंभीर के विजुअल ब्रॉडकास्टर दिखाते हैं. शायद इन तस्वीरों का ही असर है कि यह अंडर-19 क्रिकेट पर भी देखने को मिलता रहा है. और इसी कड़ी में रविवार को दुबई में शुरू हुए अंडर-19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में भी यह साफ दिखाई पड़ा.

दरअसल इन दिनों जूनियर क्रिकेट में पाकिस्तान के लिए सुर्खियां बटोर रहे मोहम्मद जीशान ने भारत के नंबर तीन बल्लेबाज रुद्र पटेल को विकेट के पीछे लपकवाया, तो उनका जश्न खासा आक्रामक रहा. और वह जोश-जोश में पिच पर खड़े रुद्र के एकदम नजदीक आ गए. एक बार को तस्वीरों से ऐसा लगा कि जीशान का हाथ रुद्र को लग सकता था. बहरहाल, ऐसा नहीं हुआ.

मगर, एक बात साफ है कि अगर यही नजारा सीनियर क्रिकेटर में हुआ  होता, तो गेंदबाज पर मैच फीस का कुछ न कुछ जुर्माना जरूर लगता. उम्मीद है कि मैच के बाद रैफरी ने जीशन को जरूर कड़ी फटकार लगाई होगी. बहरहाल, भारतीयों को जीशान कह यह आक्रामक अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. इस पाक पेसर की चर्चा सोशल मीडिया पर खासी हो रही है.