विश्व पेंशनर्स दिवस 17 दिसंबर को है सबको बधाई

उम्मीद करते हैं आपकी उम्मीदें-आशाऐं शीघ्र पूरी हो।

कलम मेरी जिंदगी हैं मेरा बचपन, जवानी के बाद सेवानिवृत्ति पश्चात जीवन पर्यन्त मेरा साथी है। सदैव लोगों की भलाई के लिए चली मगर कभी किसी का नुकसान नहीं किया जनता के लिए, सेवानिवृत्त लोगों की सेवा हेतु उनकी बुलंद आवाज के रूप में आज भी उठती है उद्-घोष धनुष की टंकार समान सतत् 48 वर्षो से कर रही है।

आपको मैं और मेरे साथियों की ओर से बधाइयां ज्ञापित करता हूं।

 आप सक्रिय रहें। सक्रियता का साथ दें। निर्रथक प्रचार-प्रसार-प्रलोभन से दूर रहें। सर्वमान्य और ईमानदार, कर्मठ को तवज्जों दें। चाटूकारों से दूर रहें। नेतृत्वधारी सेवाभाव हों, कर्मठ हों, दूसरों से अलर्ट रहें मगर उनकी व्यर्थ आलोचना, टिकाटिप्पणी में समय ना गंवाते हुए इनर्जी को पेंशनर्स की सेवा में खर्च करें। आपके आसपास मंडराती चाटूकारिता से दूर रहें।

यहां आप अकेले नहीं हैं, अन्य नेतृत्वधारी भी हैं, उनको भी साथ लें, उनका भी साथ दें। प्रजातंत्र में सबको गतिविधियां संचालन और उसकी व्यवस्था के लिये साधन व अर्थ जुटाने का समान अधिकार हैं। जियो और जिने दो को रोका नहीं जा सकता रोकते हैं तो तानाशाही हो जाती है। कोई आपके नाम से/पर आपकी बदनामी करें तो रोकिए।

कुछ लोग श्रेय लेने की प्रतिस्पर्धा में शामिल होते हैं अपना झंडा, अपना कार्य, अपनी सक्रियता औरों की तुलना में ऊंची बताते हैं, औरों की लकीर काटकर छोटी करते हैं जबकी खुद की लकीर अधिक अच्छे कार्य कर बढ़ा सकते हैं। नेतृत्वधारियों को अहम-वहम इन किसी भी बुराई से दूर रहकर बिना लोभ-लालच के निस्वार्थ सेवाभाव से कार्य करना चाहिए।

 मध्यप्रदेश की नई सरकार से तमाम आशाएं - अपेक्षाएं हैं, अब तक उपेक्षित रहे पेंशनर्स चाहते हैं उनकी समस्याओं, मुद्दों पर एवं आर्थिक विसंगतियों का  हमारे  प्रदेश के मुखिया शीघ्र निराकरण करेंगे, पेंशनर्स के केशलेस स्वास्थ्य बीमा के लिए कोई निदान करेंगे। विद्युत पेंशनर्स को समय पर महंगाई राहत मिलें इसके उपाय करेंगे। इसके लिए पेंशनर्स संगठनों के नेताओं को आगे बढ़कर प्रयास करने की आवश्यकता हैं।

शुभकामनाएं ! जयश्रम बाद में हम! समस्त पेंशनर्स की जय हो!

- मदन वर्मा " माणिक "

क्षेत्रीय प्रचार सचिव 

म. प्र. विद्युत कर्मचारी संघ

फेडरेशन (इंटक) इंदौर