15 दिसम्बर को किया जाएगा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का शुभारंभ

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में सहारनपुर में आगामी 15 से 31 दिसम्बर तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसके तहत 15 दिसम्बर को जनमंच सभागार में उद्घाटन समारोह व सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा। 

स्थानीय ट्रांसपोर्ट नगर स्थित संभागीय परिवहन कार्यालय में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए आरटीओ प्रवर्तन वी. के. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 15 दिसम्बर को जनमंच सभागार में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का उद्घाटन किया जाएगा।

 इस दौरान सड़क सुरक्षा कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताड़ा सहित पुलिस व परिवहन विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे जो वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने का काम करेंगे ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। 

जबकि विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों एवं नुक्कड़ नाटक  के माध्यम से भी जागरूक करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों के पालन के अभाव में अनेक लोग प्रतिवर्ष सड़क दुर्घटनाओं में मौत का शिकार हो जाते हैं। 

जिसकी कमी उसका परिवार सदैव महसूस करता है। इसलिए सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना जरूरी है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। बैठक में एआरटीओ प्रवर्तन महेंद्र प्रताप सिंह, पीटीओ के.एन. पांडेय, यातायात प्रभारी अमित तोमर, प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान, महासचिव सुधीर जोशी, चीफ ट्रैफिक वार्डन डॉ. योगेंद्र दुधेरा, स. तेजपाल सिंह, रजनीश कुमार,रोबिन मोगा, पंकज हरजाई आदि मौजूद रहे।