ब्रैंडन किंग और कप्तान पॉवेल ने इंग्लैंड उड़ाए होश, वेस्टइंडीज वे 10 रन से मैच किया अपने नाम

 नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच सेंट जॉर्ज नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनाडा में खेला गया। वेस्टइंडीज वे 10 रन से मैच अपने नाम कर लिया। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग और काइल मेयर ने पारी का आगाज किया। टीम की शुरुआत काफी अच्छी रही और टीम का पहला विकेट पांचवें ओवर में 43 रन पर गिरा। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा। टीम के लिए दो बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े।

टीम के लिए सबसे ज्यादा ब्रैंडन किंग ने 82 रन बनाए। किंग ने 52 गेंदों में 157.69 के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और पांच छक्कों के साथ 82 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 28 गेंदो में 3 चौके और 5 छक्के लगाकर 178.57 स्ट्राइक रेट से अर्धशतक लगाया।

किंग और पॉवेल ने पांचवें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी भी की। इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद और टाइमल मिल्स ने दो-दो विकेट चटकाए। इसके अलावा सैम कुरेन, क्रिस वोक्स और रेहान अहमद ने टीम के लिए 1-1 विकेट लिया।

इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही दूसरे ही ओवर में 9 रन पर कप्तान बटलर के रूप में पहला विकेट गंवा बैठी। टीम के लिए सबसे ज्य़ादा सैम कुरेन ने 32 गेंदों में 156.25 के स्ट्राइक रेट से 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 50 रन का अर्धशतक जड़ा।

इसके अलावा फिलिप साल्ट ने 25, विल जैक ने 24 मोईन अली ने नाबाद 22 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 17 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 का आंकड़ा पार नहीं कर सका। फिलिप साल्ट ने विल जैक के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रन की पार्टनरशिप की।

गेंदबाजी की बात करें तो वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा अल्जारी जोसेफ ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा अकील होसेन ने 2 विकेट और जेसन होल्डर के साथ गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट लिया। ऐसे में इंगलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 166 रन ही बना सकी।