चौकी प्रभारी सरैंया ने एक रायहोकर मारपीट कर गैर इरादतन हत्या के मामले के 05 नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 चित्रकूट | पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के  निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी सरैंया ने एक रायहोकर मारपीट कर गैर इरादतन हत्या के मामले के 05 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया । उल्लेखनीय है कि दिनांक 07.12.2023 को ग्राम गडचपा मजरा डूडिया पुरवा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट प्रथम पक्ष के ननकौवा पुत्र छितानी के भतीजे अमन उम्र करीब 12 वर्ष का द्वितीय पक्ष के सुनील पुत्र रामप्रसाद कोरी उम्र करीब 12 वर्ष के विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें दोनों पक्षों में मारपीट हुयी थी दोनों पक्षों को चोटें आई थी, प्रथम पक्ष के ननकौवा, संतलाल पुत्रगण छितानी ,एवं रज्जू पुत्र कुशल ,श्रीमति सोनू पत्नी संगम कोरी को अधिक चोटें होने के कारण जिला अस्पताल सोनेपुर कर्वी में भर्ती कराया गया था ,जिसमें मजरूव ननकौवा पुत्र छितानी उम्र करीब 45 वर्ष को जिला अस्पताल सोनेपुर से जिला अस्पताल बांदा रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान मजरुब ननकौवा की मृत्यु हो गई थी । मृतक के छोटे भाई संतलाल पुत्र छितानी की तहरीर पर थाना मानिकपुर में मु0अ0सं0 146/23 धारा 147,148,149,304,324,323,504,506 भादवि0 बनाम राजकुमार आदि 07 नफर अभियुक्त पंजीकृत किया गया था। 

चौकी प्रभारी सरैंया तथा उनकी टीम द्वारा दिनाँक 10.12.2023 को उपरोक्त मुकदमें में नामजद अभियुक्त 1. राजकुमार 2, संतोष कुमार  3, ओमप्रकाश उर्फ राजा पुत्रगण चुनकाई 4,रामप्रसाद पुत्र वेजू 5, अनिल कुमार उर्फ सत्तू पुत्र रामप्रसाद कोरी निवासीगण डूडिया पुरवा मजरा गड़चपा थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से आलाकत्ल 01 अदद कुलहाड़ी, 02 अदद डंडे व 02 अदद लाठी बरामद की गयी । शेष 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।

बरामदगीः-

आलाकत्ल 01 अदद कुलहाड़ी, 02 अदद डंडे व 02 अदद लाठी