एसपी चित्रकूट, एसओजी व साइबर शाखा के नाम पर धोखाधड़ी करके रुपया वसूलने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

बोलेरो गाड़ी बरामद

चित्रकूट | पुलिस अधीक्षक चित्रकूट वृंदा शुक्ला के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी मऊ श्री जयकरन सिंह के पर्यवेक्षण में थाना मऊ एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा एसपी चित्रकूट, एसओजी व साइबर क्राइम के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।

उल्लेखनीय है किनाँक 24.11.2023 थाना मऊ जनपद चित्रकूट थाना मऊ में श्री अर्जुन सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम गढ़वा गजरी थाना मऊ जनपद चित्रकूट द्वारा अपने साथ धोखा-धड़ी करके एसओजी टीम से पकड़वाने के नाम पर 58 हजार रुपये व किसी महिला की आवाज में बात कराकर एसपी मैम के नाम पर फोन-पे के माध्यम से कई बार में विश्वास दिला-दिला कर 62 हजार रुपये ले लेने तथा उसे मांगने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। 

जिस पर थाना मऊ में मु0अ0सं0 278/23 धारा 406,420,506 भादवि0 व 66 आईटी एक्ट विरुद्ध धीरज सिंह उर्फ धीरू पुत्र जवाहर सिंह निवासी कसहाई रोड गोल तालाब के पास थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट व एक महिला नाम पता अज्ञात पंजीकृत होकर विवेचना निरीक्षक अपराध श्री अभयराज सिंह थाना मऊ द्वारा प्रारम्भ की गयी । 

दौरान विवेचना यह तथ्य प्रकाश में आया कि वादी मुकदमा की बहन  दिनाँक 16.10.2023 से घर से लपता हो गयी थी जिस कारण वादी बहुत परेशान था । इसी दौरान वादी की मुलाकात अभियुक्त धीरज उर्फ धीरु उपरोक्त से हुई जिसने कहा कि उसका एसपी चित्रकूट, एसओजी तथा साइबर शाखा से अच्छे सम्बन्ध  हैं । वह आपकी बहन को अतिशीघ्र बरामद करवा देगा । 

उक्त क्रम में वह व्यक्ति एक महिला की आवाज में फोन पर वार्ता करवायी जिसने एसपी चित्रकूट बनकर वार्ता की और कहा कि मैं शीघ्र ही एसओजी टीम व साइबर टीम को लगाकर आपकी  बहन को बरामद करवाती हूं, लेकिन अधिक दिनों तक गुमशुदा की बरामदगी न होने पर जब वादी द्वारा धीरज पर दबाब बनाया गया तो वह टाल मटोल कर पैसा वापस न करके जान से मारने की धमकी देने लगा जिस सम्बन्ध में  थाना मऊ में अभियोग पंजीकृत करवाया गया । 

विवेचना के क्रम में नामजद अभियुक्त धीरज  उर्फ धीरू उपरोक्त व विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त बबलू सिंह उर्फ धर्मेन्द्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी लवेद थाना मऊ जनपद चित्रकूट को आज दिनाँक 06.12.2023  को अशोक चौराहा कस्बा मऊ से बोलेरो गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया ।

 अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना मऊ में महेवा घाट जनपद कौशाम्बी के निवासी से  राष्ट्रीय राज्यमार्ग जोरवारा टोल प्लाजा का ठेका दिलाने के नाम पर कूटरचित साजिश कर 71 लाख रुपये की ठगी की गयी है, जिस सम्बन्ध में थाना मऊ में मु0अ0सं0 285/2023 धारा 406,491,420,467,468,471,120बी,506 भादवि0 भी पंजीकृत है । इसके अतिरिक्त थाना पहाड़ी में आरोपीगण के विरुद्ध एक अन्य मु0अ0सं0 101/2020 धारा 419,420,406 भादवि0 जमीन देने के बहाने 15 लाख रुपये की ठगी करने के सम्बन्ध में भी पंजीकृत है । मुख्य आरोपी धीरज उर्फ धीरु सिंह उपरोक्त द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर नौकरी देने के बहाने कई लोगों से ठगी करने का तथ्य भी प्रकाश में आया है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है ।

अभियुक्तों का विवरणः-1. धीरज सिंह उर्फ धीरू पुत्र जवाहर सिंह निवासी लवेद थाना मऊ जनपद चित्रकूट  हाल पता कसहाई रोड गोल तालाब के पास थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट

2. बबलू सिंह उर्फ धर्मेन्द्र सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी लवेद थाना मऊ जनपद चित्रकूट 

अभियुक्त धीरज सिंह उर्फ धीरू का अपराधिक इतिहासः-1. मु0अ0सं0 278/23 धारा 406,420,506 भादवि0 व 66 आईटी एक्ट थाना मऊ , 2. मु0अ0सं0 285/2023 धारा 406,491,420,467,468,471,120बी,506 भादवि0 थाना मऊ, 3. मु0अ0सं0 101/2020 धारा 419,420,406 भादवि0 थाना पहाड़ी,अभियुक्त बबलू सिंह उर्फ धर्मेन्द्र सिंह का अपराधिक इतिहासः-,1. मु0अ0सं0 278/23 धारा 406,420,506 भादवि0 व 66 आईटी एक्ट थाना मऊ 2. मु0अ0सं0 285/2023 धारा 406,491,420,467,468,471,120बी,506 भादवि0 थाना मऊ,बरामदगीः-01 बोलेरो रजि0 UP96 T 5274 ।