UPPSC APS Exam 2023: 328 पदों के लिए आवेदन कल तक

UPPSC APS Exam 2023: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश सरकार के सचिवालय, राजस्व परिषद और राज्य लोक सेवा आयोग में अपर निजी सचिव के कुल 328 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। यह आवेदन प्रक्रिया कल यानी वीरवार, 2 नवंबर 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

बता दें कि उत्तर प्रदेश एपीएस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर को शुरू हुई थी और आखिरी तारीख 19 अक्टूबर 2023 निर्धारित थी। हालांकि, बाद में आवेदन कि अंतिम तिथि को बढ़ाकर पहले 26 अक्टूबर और फिर 2 नवंबर 2023 कर दिया गया था।

UPPSC APS Exam 2023: ऐसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा अपर निजी सचिव के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए एपीएस परीक्षा 2023 का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर करना होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को पहले आयोग के पोर्टल पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लाई कर सकेंगे।

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को यूपीपीएससी द्वारा निर्धारित 185 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी व एसटी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 95 रुपये तथा दिव्यांगों के लिए 25 रुपये ही है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें शुल्क का भुगतान भी 2 नवंबर तक ही करना होगा। साथ ही, ऑनलाइन आवेदन के बाद इसे प्रिंट-आउट को अपने प्रमाण-पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ 9 नवंबर 2023 की शाम 5 बजे तक आयोग के प्रयागराज स्थित कार्यालय में जमा कराना होगा।