PAK vs NZ: पाकिस्तान टीम के शाहीन-हारिस के नाम दर्ज हुआ सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड

नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 401 रन बनाए और पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रन का टारगेट दिया। बेंगलुरु में न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने 108 रन की शतकीय पारी खेली। वहीं, चोट से वापसी कर रहे कप्तान केन विलियमसन 95 रन बनाकर आउट हुए। वह अपने शतक से चूक गए। कीवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई और जमकर रनों की बरसात कर विशाल स्कोर खड़ा किया।

इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई, जिससे हर कोई हैरान रह गया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 90 रन लुटाए, तो वहीं हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 85 रन देकर 1 विकेट लिया। इस दौरान इन दोनों गेंदबाजों के नाम विश्व कप में शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शाहीन शाह अफरीदी काफी महंगे साबित हुए। 10 ओवर में वह एक भी विकेट नहीं ले सके और इस दौरान उन्होंने 90 रन लुटाए। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के विश्व कप के इतिहास में सबसे महंगे गेंदबाज बन गए हैं।

बता दें कि विश्व कप की एक पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजों द्वारा दिए गए सर्वाधिन रन के मामले में टॉप पर शाहीन अफरीदी हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ आज के मैच में 90 रन लुटाए।

इसके बाद हारिस रऊफ हैं, जिन्होंने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ आज 1 विकेट लेकर 85 रन दिए।

World Cup की एक पारी में पाकिस्तानी गेंदबाज द्वारा दिए गए सर्वाधिक रन

0/90 - शाहीन अफरीदी बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, (2023, 4 नवंबर)

1/85 - हारिस रऊफ बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु, (2023, 4 नवंबर)

1/84 - हसन अली बनाम भारत, मैनचेस्टर, 2019

3/83 - हारिस रऊफ बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2023

न्यूजीलैंड टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने 108 रनों की शतकीय पारी खेली। उन्होंने कप्तान केन विलियमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए उनके साथ 180 रन की साझेदारी की। वहीं, विलियमसन ने 79 गेंद में 95 रन बनाए। वह शतक जड़ने से चूक गए। इन दोनों ही बल्लेबाजों के अलावा ग्लेन फिलिप्स ने 25 गेंदों में 41 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रन बनाए।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर

न्यूजीलैंड - 401/6, बेंगलुरु, 2023*

ऑस्ट्रेलिया- 367/9, बेंगलुरु, 2023

श्रीलंका - 344/9, हैदराबाद, 2023

भारत- 336/5, मैनचेस्टर, 2019