NFL ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों निकाली भर्ती, ये है अंतिम तिथि

NFL Recruitment 2023: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड, एनएफएल ने मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है, जो कि आगामी 1 दिसंबर, 2023 तक चलेगी। इस वैकेंसी के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित तिथि के भीतर अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर जाकर अप्लाई करना होगा।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सुविधा के लिए फॉर्म में करेक्शन के लिए सुधार विंडो ओपन की जाएगी। यह विंडो, 3 दिसंबर से 4 दिसंबर, 2023 तक ओपन रहेगी। इस अवधि में अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र संपादित कर सकेंगे।

NFL Recruitment 2023: ये होनी चाहिए एज

इन पदों पर उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसार छूट दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अप्लाई करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और तभी ही आवेदन करें, जिससे कोई गड़बड़ी न हो। वहीं, उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी अभ्यर्थी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।  

NFL Recruitment 2023: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.nationalfertilizers.com पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र भरें।आवेदन शुल्क का भुगतान करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें।