BPSC 69th Result OUT: 69वीं एकीकृत सीसीई परीक्षा का परिणाम जारी

BPSC 69th Integrated CCE Result 2023: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा (BPSC 69th Integrated CCE) का परिणाम घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर जाकर रिजल्ट को पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड कर उसे देख सकते हैं।

सितंबर में हुई थी परीक्षा

परीक्षा 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की गई थी। अनंतिम उत्तर कुंजी 6 अक्टूबर को जारी की गई थी और दूसरी अनंतिम उत्तर कुंजी 17 अक्टूबर, 2023 को जारी की गई थी। 28 अक्तूबर को आयोग ने अंतिम उत्तर कुंजी जारी की थी।

मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र उम्मीदवार

जिन भी उम्मीदवारों ने प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण की है, वे सभी मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र हैं। परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की मार्कशीट जल्द ही आयोग की आधिकारिक वेबसाइट - bpsc.bih.nic.in पर उपलब्ध होगी। बीपीएससी 69वीं सीसीई भर्ती बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 475 रिक्तियां भरेगी।