-जून 2023 तक चले कृषि पट्टो की होगी जांच,निर्धारित मात्र से हुई है अवैध खुदाई
-ए.डी.एम. बोल रहे हैं खनन माफियाओं की भाषा,उनसे जांच की उम्मीद बेमानी है
सहारनपुर। अवैध खनन की शिकायत करने वालों मांगे गए साक्ष्य को लेकर आये शिकायतकर्ताओं की घेराबंदी खनन माफियाओं ने किया। इसके बाद भी शिकायतकर्ता पूर्व विधायक नरेश सैनी के साथ जिलाधिकारी डाक्टर दिनेश चन्द्र से मिलने में सफल रहे और अपनी शिकायत को पुनः मजबूती के साथ रखा। जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध खनन करने वालों के नामों की सूची अपर जिलाधिकारी वित्त को दिए जाने। अपर जिलाधिकारी वित्त के व्यवहार से दुःखी शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि यह अधिकारी अवैध खनन करने वालों की भाषा ही बोल रहे हैं। कल पुनः प्रत्यावेदन जिलाधिकारी को देगें।
जिले के बेहट खनन जोन में 30 जून 2023 से पूर्व खेत से आर.बी.एम.निकालने के नाम पर जारी अनुज्ञापत्रों पर सामजसेवी सुरेन्द्र कुमार, ईश्वरपाल, सुभाष चन्द्र और संजय कुमार ने आरोप लगाया था प्रदूषण प्रमाण पत्र के बिना ही अनुज्ञापत्र जारी कर दिया गया था। खनन करने वाले अनुज्ञापत्र में अंकित गहराई से तीन गुना अधिक खुदाई कर लिए हैं। जिला प्रशासन ने इसकी जांच करने की बजाय शिकायतकर्ताओं के आज साक्ष्यों के साथ बुलाया गया था। सभी शिकायतकर्ता जिलाधिकारी से मिले तो उन्होने आश्वासन दिया कि जांच नियतानुसार कराई जाएगी और नियम विरूद्ध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी के इस निर्णय से खुश शिकायतकर्ताओं ने कहा कि पिछले दो माह से यमुना नदी में खनन बंद होने के बावजूद अवैध खनन चल रहा है। जिलाधिकारी ने इसकी लिखित शिकायत मांगी तो उन्होने शिकायती पत्र दिया जिसमें लिखा है कि तहसील और पुलिस की सहयोग से तहसील बेहट के ग्राम असलमपुर बरथा,बरथा कोरसी, रसूली, नुनयारी, धोलरा,जोधेबांस, कस्बागढ और तहसील के सदर पंचकुआ,आल्हनपुर,सोधेबांस, मझार, टोडरपुर और गयाजुद्दीनपुर में अवैध खनन लगातार जारी है।
इससे सरकारी धन की क्षति होने के साथ ही सड़क और पर्यावरण दोनों को को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। पत्र में कहा गया है कि यह कार्य राम किसुन पुत्र भूप सिंह,रणबीर पुत्र जगमाल, जिवासी असलमपुर बरथा, विश्वास पुत्र पहल सिंह निवासी रसूली,कर्ण पुत्र जयपाल ग्राम मंडावली हिरयाणा,प्रदीप गुप्ता पुत्र सुखपाल निवासी लतीफपुर , प्रदीप राणा निवासी देहरादून,मोनू लाला उर्फ विकास मित्तल हरियाणा,बिजेन्द्र पुत्र मेनपाल और जयपाल अवैध खनन कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने एडीएम को जांच सौंपी है। शिकायतकर्ता कल जिलाधिकारी से फिर मिलेगें और ए.डी.एम. बोल रहे हैं खनन माफियाओं की भाषा,उनसे जांच की उम्मीद बेमानी की बात कहेगें।