मनिहारी (गाजीपुर) : स्थानीय ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायगोकुल में चोरों ने कमरे की खिड़की का ग्रिल एवं ताला तोड़कर।कमरे में रखा हजारों रुपये का सामान उठा ले गए। चोरी की जानकारी सुबह हुई। प्रधानाध्यापकों ने शादियाबाद पुलिस को सूचना दी है।सरायगोकुल गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय की खिड़की एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय में रखा सरकारी अभिलेख व काफी संख्या में सामान को चोर उठा ले गए।
प्रधानाध्यापकों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आनलाईन शिक़ायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सर्वानंद यादव एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अलाउद्दीन शाह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायगोकुल एक ही स्थान पर अगल-बगल स्थित है। मंगलवार की रात प्राथमिक विद्यालय के पीछे लगी खिड़की तोड़कर कमरे में रखा खेलकूद सामग्री, माइक का पूरा सेट, स्टेबलाइजर,बूफर दो पीस,स्टार्टर,प्रोजेक्टर,माइक्रोफोन, इत्यादि अज्ञात चोर उठा ले गए।
वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय में लगे ताला को तेज धार-दार हथियारों से काट कर स्टार्टर,स्टेबलाइजर आदि समान उठा ले गए।उन्होंने बताया कि मामले से विभागीय अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। इसके साथ ही आनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार राय ने बताया कि मामले कि जांच की जा रही हैं।