कामरान अकमल ने की भविष्यवाणी, कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं बाबर आजम

नई दिल्ली। वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली के 50 शतक बनाने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कामरान अकमल ने बड़ा बयान दिया है। कामरान अकमल का मानना है कि बाबर आजम के पास वह क्षमता है, जिससे वह विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। पाकिस्तान के न्यूज चैनल ARY से बात करत हुए कामरान अकमल ने कहा कि दुनिया के टॉप तीन बल्लेबाज हैं जो 50 वनडे शतक तक पहुंच सकते हैं। इनमें बाबर आजम का भी नाम जोड़ दीजिए। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इस लिस्ट में शुभमन गिल का भी नाम जोड़ा है।

अकमल ने दिया बड़ा बयान - अकमल ने कहा, वो रिकॉर्ड 50 शतक का टॉप-3 वाले ही तोड़ सकते हैं, मिडिल-ऑर्डर बल्लेबाज तोड़ नहीं पाएंगे। हमारे पास बाबर आजम है वो कर सकत है। टॉप-3 में खेलता है। उनके पास अभी शुभमन गिल है, वो पीछे लग सकता है इस रिकॉर्ड के।

बता दें कि विराट कोहली ने वानखेड़े में सचिन तेंदुलकर के समाने उनका रिकॉर्ड तोड़ा था। उसके बाद कोहली ने सचिन का झुककर सजदा किया था। सचिन ने भी तालियां बजाकर उनका स्वागत किया था। वहीं, स्टैंड में बैठे सभी दर्शकों भी खूब तालियां बजाई थीं और इस ऐतिहासिक पल का गवाह बने थे।

गौरतलब हो कि कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 113 गेंद पर 117 रन की पारी खेली थी। इस दौरान 9 चौके और दो छक्के लगाए थे। टिम साउदी की गेंद पर आउट होने से पहले कोहली ने 103 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी। विराट 10 मैच में तीन शतक और 5 अर्धशतक की बदौलत अभी तक टूर्नामेंट में 711 रन बना चुके हैं।